उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

जागर सम्राट ने HRD मिनिस्टर के गीत को दी आवाज, 'आवा गौं जौंला' से दिया बड़ा संदेश - उत्तराखंड पलायन

22 साल पहले केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. निशंक द्वारा रिवर्स पलायन पर लिखे गए गीत को जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण ने आवाज दी है. गाने को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.

Dehradun Latest News
देहरादून हिंदी न्यूज

By

Published : Jun 3, 2020, 9:35 PM IST

देहरादून: राज्य गठन के बाद से ही पलायन पहाड़ी प्रदेश उत्तराखंड की एक बड़ी समस्या बनकर उभरी है. ऐसे में 22 साल पूर्व केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा लिखे गए गढ़वाली गीत 'आवा गौं जौंला' को हाल ही में जागर गायक पद्मश्री प्रीतम भरतवाण ने अपनी आवाज दी है, जिसे सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.

गौरतलब है कि राज्य गठन को पूरे हो चुके इन 20 सालों में तेजी से हो रहे पलायन के चलते अब तक प्रदेश के लगभग 1700 पहाड़ी गांव पूरी तरह से खाली हो चुके है. ऐसे में पलायन का दंश झेल रहे पहाड़ी प्रदेश उत्तराखंड की जनता को जागर सम्राट पद्मश्री प्रीतम भरतवाण की आवाज में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा लिखा गया गीत 'आवा गौं जौंला' खूब पसंद आ रहा है. अब तक सोशल मीडिया पर इस गीत को 70 हजार से ज्यादा लोग सुन चुके हैं.

पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद गैरसैंण राजधानी पर फिर शुरू हुई राजनीति

बता दें, 5 दिन पूर्व सोशल मीडिया पर रिलीज हुए गीत 'आवा गौं जौंला' के वीडियो एल्बम में उत्तराखंड के पहाड़ी गांव की खूबसूरती और यहां रहने वाले लोगों की जिंदगी को बखूबी दर्शाया गया है. इस गीत के माध्यम से लोगों को गांव की ओर लौटने का संदेश दिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details