देहरादून: राज्य गठन के बाद से ही पलायन पहाड़ी प्रदेश उत्तराखंड की एक बड़ी समस्या बनकर उभरी है. ऐसे में 22 साल पूर्व केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा लिखे गए गढ़वाली गीत 'आवा गौं जौंला' को हाल ही में जागर गायक पद्मश्री प्रीतम भरतवाण ने अपनी आवाज दी है, जिसे सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.
गौरतलब है कि राज्य गठन को पूरे हो चुके इन 20 सालों में तेजी से हो रहे पलायन के चलते अब तक प्रदेश के लगभग 1700 पहाड़ी गांव पूरी तरह से खाली हो चुके है. ऐसे में पलायन का दंश झेल रहे पहाड़ी प्रदेश उत्तराखंड की जनता को जागर सम्राट पद्मश्री प्रीतम भरतवाण की आवाज में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा लिखा गया गीत 'आवा गौं जौंला' खूब पसंद आ रहा है. अब तक सोशल मीडिया पर इस गीत को 70 हजार से ज्यादा लोग सुन चुके हैं.