देहरादून: राजधानी के अभिमन्यु क्रिकेट स्टेडियम में आज रणजी ट्रॉफी का पहला मुकाबला उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर टीम के बीच खेला जाएगा. जिसमें भाग लेने के लिए भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान देहरादून पहुंच चुके हैं. पठान बतौर कोच, कम मेंटर के तौर पर देहरादून पहुंचे हैं. रणजी ट्रॉफी के पहले मैच के लिए और भी खिलाड़ी देहरादून पहुंचे हैं.
देहरादून पहुंचे इरफान पठान ने बताया कि घरेलू मैचों में युवाओं को खेलने का अधिक से अधिक मौका दिया जाना चाहिए. जिससे वे भी अपनी पहचान बना सकें. पठान ने कहा कि कश्मीर के युवा क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. हाल ही में दो युवाओं ने अंडर-19 क्रिकेट टीम में जगह बनाई है जोकि आने वाले समय के लिए अच्छे संकेत हैं. पठान ने कहा कि कश्मीर के युवा क्रिकेट में अपना भविष्य देखने लगे हैं.
पढ़ें-स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर सरकार की हकीकत दिखाता ये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र