देहरादून: केंद्र सरकार में लंबे समय से प्रतिनियुक्ति पर चल रहे आईपीएस अभिनव कुमार की एक बार फिर उत्तराखंड पुलिस विभाग में वापसी होने की चर्चा जोरों पर है. जानकारी के मुताबिक, आगामी 10 जनवरी 2020 तक आईजी अभिनव कुमार बतौर आईजी के महत्वपूर्ण पद पर उत्तराखंड पुलिस में शामिल होंगे.
पढ़ें-बेटी जन्मोत्सव के रूप में मनाया गया साल का पहला दिन, डीएम ने नवजातों को दिए गिफ्ट
दरअसल, 1996 आईपीएस केडर बैच के आईपीएस अभिनव कुमार मूल रूप से उत्तर प्रदेश बरेली के रहने वाले हैं. 1997 में उन्होंने उत्तराखंड कैडर आईपीएस को चुना था, पुलिस में कमान संभालने के बाद अपने ईमानदारी और बेबाक अंदाज के लिए पहचान रखने वाले आइपीएस कुमार देहरादून में बतौर कप्तान रहते हुए एक मुख्य भूमिका बनाई थी.
पिछले एक दशक से अधिक के समय आईपीएस अभिनव कुमार उत्तराखंड पुलिस से प्रतिनियुक्ति पर जाकर वर्तमान में केंद्र सरकार में आइटीबीपी में सेवाएं दे रहे हैं. वहीं आईपीएस अभिनव कुमार के एक बार फिर उत्तराखंड पुलिस में वापसी होने की सूचनाओं से पुलिस विभाग में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है. जानकारी के मुताबिक आईपीएस अभिनव कुमार कुछ समय बाद अपर पुलिस महानिदेशक ADG के प्रमोशन के लिए भी डायरेक्ट प्रमोशन कमीशन (DPC) की कतार में चल रहे हैं.