देहरादून:उत्तराखंड में स्वास्थ्य महकमे की बदहाल हालत किसी से छिपी नहीं है. आलम ये है कि सूबे के कई अस्पतालों में डॉक्टर नहीं हैं. जहां पर डॉक्टर तैनात भी हैं तो वहां पर दवाइयां और अन्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जहां चमोली की एक महिला को इलाज के लिए कई अस्पतालों के चक्कर लगाने पड़े. वहीं, इस मामले का संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य महानिदेशालय ने जांच के आदेश दिए हैं.
जानकारी के मुताबिक चमोली निवासी गर्भवती लक्ष्मी देवी को गंभीर स्थिति कहकर जिला अस्पताल से श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया. इसके बाद श्रीनगर मेडिकल कॉलेज से गर्भवती महिला को ऋषिकेश एम्स के लिए रेफर किया गया. हैरान करने वाली बात यह है कि एम्स जैसे संस्थान में वेंटिलेटर नहीं होने की बात कहकर उसे हिमालयन मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया. यहां भी वेंटिलेटर नहीं होने की बात कहकर हिमालयन मेडिकल कॉलेज से देहरादून भेज दिया गया.