उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

उत्तर प्रदेश की आईडी पर डोइवाला में चल रहा कॉमन सर्विस सेंटर, संचालक पर मनमानी वसूली का आरोप

डोइवाला में यूपी की आई़डी पर आधार सेंटर चलाने का मामला सामने आया है. साथ ही लोगों ने आधार संचालक पर मनमाने पैसे वसूलने का भी आरोप लगाया है.

डोईवाला में संचालित होता फर्जी आधार सेंटर

By

Published : Feb 12, 2019, 11:24 PM IST

डोइवाला: आधार कार्ड के एवज में जनता से खूब पैसे वसूले जा रहे हैं. मामला ऋषिकेश रोड स्थित हेवन के नीचे बने कॉम्प्लेक्स के देवभूमि जनसेवा केंद्र का है. जहां आधार कार्ड बनाने के नाम पर जनता से 100 से 200 रुपए लिये जा रहे हैं. जिसके बाद वॉर्ड के लोगों ने मामले की शिकायत वॉर्ड के सभासद की. मामले की जांच की गई तो पता चला कि आधार कार्ड बनाने वाला यह कॉमन सर्विस सेंटर उत्तर प्रदेश की आईडी से चलाया जा रहा था.


सभासद मनीष धीमान ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने प्राइवेट सेंटरों को आधार कार्ड बनाने की अनुमति दी है. बात अगर प्रदेश सरकार की करें तो यहां केवल सरकारी सेंटरों पर ही आधार कार्ड बनाने की परमिशन है. जो कि डोइवाला के भारतीय स्टेट बैंक में बनाए जा रहे हैं. ऐसे में इस सेंटर में गलत तरीके से आधार कार्ड बनाए जा रहे थे. आधार कार्ड बनाने वाला भी शादाब नाम का व्यक्ति रुड़की का रहने वाला है.

डोईवाला में संचालित होता फर्जी आधार सेंटर


गलत तरीके से जो आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं उसमें किसी के बैंक से पैसे निकलने या अन्य दुरुपयोग का खतरा बना रहता है. क्योंकि आधार कार्ड बायोमेट्रिक प्रणाली और फिंगरप्रिंट लेकर बनाए जाते हैं. साथ ही आधार कार्ड बैंक अकाउंट से भी लिंक होता है. ऐसे में बिना परमिशन के चलाया जा रहा ये आधार सेंटर पूरी तरह से गैरकानूनी है. साथ ही आधार के नाम पर मनमाने पैसे वसूलना भी कहीं न कहीं आधार सेंटर के मालिक को सवालों के घेरे में खड़ा करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details