उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

जिंदगी के लिए आखिरी सांस तक जद्दोजहद करता रहा गुलदार, दर्दनाक मौत

हरिद्वार-कोटद्वार मार्ग पर एक घायल गुलदार जिंदगी के लिए जद्दोजहद करता दिखा. इस दौरान गुलदार को देखने के लिए वहां लोगों की भीड़ भी जुट गई.

injured-galdar-died-on-haridwar-kotdwar-road
जिंदगी के लिए आखिरीदम तक जद्दोजहद करता रहा गुलदार

By

Published : Jan 29, 2020, 9:20 PM IST

Updated : Jan 29, 2020, 10:02 PM IST

देहरादून:वन्य जीव और मानव संघर्ष की घटनाएं तो आपने कई बार देखी होगी, लेकिन आज जो तस्वीर सामने आई है वह काफी संवेदनशील है. गुलदार की मौत इतनी भयानक है कि वो वीडियो दिखाया नहीं जा सकता है. घटना यूपी बार्डर पर हरिद्वार-कोटद्वार मार्ग की है, जहां पर एक घायल गुलदार सड़क पर तड़पता रहा. घायल गुलदार अपनी जान बचाने के लिए यहां से वहां घूम भी रहा है. साथ ही भीड़ को खुद से दूर रखने की कोशिशों में दहाड़ भी मार रहा है. लेकिन मौके पर मौजूद लोग बचाने के बजाए मोबाइल से तस्वीरें लेने में लगे रहे.

जिंदगी के लिए आखिरीदम तक जद्दोजहद करता रहा गुलदार

पढ़ें-पार्षद अपहरण कांड: गाजियाबाद से दो आरोपी गिरफ्तार, एक अभी भी फरार

कोटद्वार-हरिद्वार मार्ग पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक घायल गुलदार सड़क पर आ गया. इस घायल गुलदार के पैर व मुंह से खून निकल रहा था. घायल हालत में गुलदार यहां से वहां सड़क पर भटकता रहा. देखते ही देखते घायल गुलदार को देखने के लिए मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. वहीं, कुछ पर बाद दर्द से तड़पते हुए गुलदार ने दम तोड़ दिया.

पढ़ें-पार्षद अपहरण कांड: गाजियाबाद से दो आरोपी गिरफ्तार, एक अभी भी फरार

प्रमुख वन संरक्षक जयराज ने बताया कि गुलदार किसी चीज से टकराकर घायल हो गया था. गुलदार को बहुत ज्यादा ही चोट लगी है. उसके मुंह और पैर से खून निकल रहा था. उन्होंने कहा इसमें किसी बड़ी गाड़ी से एक्सीडेंट होने से भी इंकार नहीं किया जा सकता है.

Last Updated : Jan 29, 2020, 10:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details