देहरादून: शनिवार को 2.0 मोदी सरकार ने बजट पेश किया. जिसके बाद देशभर से अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं. उत्तराखंड में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने मोदी सरकार के इसस बजट को निराशाजनक बताया है. उन्होंने कहा आम आदमी को इस बजट से काफी उम्मीदें थी, सरकार ने उन सभी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है.
नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा इस बजट में आर्थिक मंदी को दूर करने के लिए कोई भी ठोस प्रावधान नहीं किये गये हैं. इसके अलावा इस बजट में बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में भी कोई कदम नहीं उठाये गये हैं. इंदिरा हृदयेश ने बजट को निराशाजनक बताते हुए कहा कि लगातार महंगाई बढ़ रही है, खाने पीने की चीजें लगातार महंगी हो रही हैं, लेकिन केंद्र सरकार इस पर ध्यान देने को तैयार नहीं है.