देहरादूनःमोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्माल सीतारमण ने किराए पर रहने वाली एक बड़ी आबादी के लिए अच्छी खबर दी है. बजट पेश करने के दौरान बताया गया कि जल्द ही मकान मालिक और किराए पर रहने वालों के बीच एक नया कानून या रेग्युलेशन लाया जा सकता है. ये कानून ऐसा होगा जिसमें मकान मालिकों की मनमर्जी नहीं चलेगी.
मोदी बजटः अब मकान मालिकों की नहीं चलेगी मनमर्जी, किराए पर रहने वालों के आए 'अच्छे दिन' - मोदी
मकान मालिक और किराए पर रहने वालों के बीच एक नया कानून या रेग्युलेशन लाया जा सकता है. ये कानून ऐसा होगा जिसमें मकान मालिकों की मनमर्जी नहीं चलेगी.
बजट 2019
पढ़ें-'यकीन हो तो कोई रास्ता निकलता है, हवा की ओट लेकर भी चराग जलता है'
इस नए कानून में मकान मालिक और किराएदार के वित्तीय रिश्तों और अधिकारों को नए सिरे से परिभाषित किया जाएगा. इससे मकान मालिकों के मनमर्जी से किराया बढ़ाने, रोक-टोक करने और किराएदारों को आने वाली कई अन्य परेशानियों पर रोक लगाई जा सकेगी. हालांकि इस कानून में मकान मालिक के अधिकारों का भी ख्याल रखा जाएगा.