देहरादून:प्रीमियम वाहनों को पावर देने के लिए इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने XP100 फ्यूल लॉन्च किया. राजधानी देहरादून में लॉन्च किए गए इस फ्यूल की कीमत ₹160 प्रति लीटर होगी. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के XP100 फ्यूल की लॉन्चिंग आईओसी के अध्यक्ष श्रीकांत माधव वैद्य ने की. वैद्य ने कहा कि पेट्रोल डीजल के दामों में कब गिरावट आएगी इसे कोई नहीं जानता है.
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के प्रीमियम फ्यूल लॉन्च होने के बाद उत्तराखंड की सड़कों में लग्जरी कार और बाइक स्वामी अब आसानी से ड्राइविंग करने के साथ ही अपने जुनून को आगे बढ़ा सकेंगे. देहरादून में पहला 100 ऑक्टेन पेट्रोल पंप का उद्घाटन करने पहुंचे आईओसी के अध्यक्ष श्रीकांत माधव वैद्य ने पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों पर कहा कि यह समूचे देशों का स्ट्रैटेजिक क्वेश्चन है. उन्होंने कहा कि ऑयल का दाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निर्भर करता है. अभी ऑयल की कीमत 110 रुपए लीटर चल रही है. यह कब नीचे आएगा इसे कोई नहीं जानता है.
ये भी पढ़ें:चारधाम यात्रियों की बढ़ी परेशानी, उत्तरकाशी में पेट्रोल-डीजल के लिए मारामारी
दरअसल, देश की प्रमुख तेल कंपनियों ने गुरुवार 12 मई के लिए पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें जारी कर दी हैं. ऐसे में देश भर में आज भी पेट्रोल और डीजल के दाम में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया. इसी के साथ आज करीब 36 दिन हो गए जहां देशभर में पेट्रोल डीजल के दामों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई है. वहीं, देहरादून पहुंचे आईओसी के चेयरमैन ने साफ किया है कि ऑयल के दाम अंतर्राष्ट्रीय बाजार पर निर्भर करते हैं. ऐसे में पेट्रोल डीजल के दामों में कब गिरावट आएगी इसे कोई नहीं जानता है.
क्या है 100 ऑक्टेन पेट्रोल पंप: ऑक्टेन नंबरजितना ज्यादा होगा, पेट्रोल मिक्चर नॉकिंग के प्रति उतना ज्यादा रेजिस्टेंट होगा. दुनियाभर में हाई परफॉर्मेंस वाले लक्जरी वाहनों के लिए 100 ऑक्टेन पेट्रोल का एक नया मार्केट है. 100 ऑक्टेन पेट्रोल अभी तक सिर्फ 6 देशों में उपलब्ध है. इनमें USA, जर्मनी, ग्रीस, इंडोनेशिया, मलेशिया और इजरायल शामिल हैं.अब भारत भी इनके ग्रुप में शामिल हो गया है.
XP100 फ्यूल क्या है:आम पेट्रोल में जहां ऑक्टेन की मात्रा 87 होती है, तो वहीं प्रीमियम में यह 91 तक होती है. इंडियन ऑयल ने जो अभी हाई ऑक्टेन XP100 प्रीमियम ग्रेड पेट्रोल लॉन्च किया है, उसमें ऑक्टेन की मात्रा 100 है. इसकी कीमत डेढ़ सौ रुपये प्रति लीटर के आसपास बताई जा रही है. दिल्ली और नोएडा में कीमत 160 रुपये प्रति लीटर है.