उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

IMA POP: देश को मिले 288 नए योद्धा, उत्तराखंड के 33 जेंटलमैन कैडेट पास आउट - मिलिट्री ट्रेनिंग संपन्न

देहरादून IMA में पासिंग आउट परेड संपन्न हो गई है. आज देश की सेना को 288 नए जांबाज योद्धा मिले हैं. सबसे ज्यादा 50 जेंटलमैन कैडेट उत्तर प्रदेश के पास आउट हुए हैं. दूसरे नंबर पर 33 जेंटलमैन कैडेट के साथ उत्तराखंड रहा. मित्र राष्ट्रों को 89 सैन्य अफसर मिले हैं.

ima pop
पीओपी संपन्न

By

Published : Jun 11, 2022, 8:38 AM IST

Updated : Jun 11, 2022, 1:02 PM IST

देहरादून: देश की आन बान शान और राष्ट्र सेवा, सुरक्षा को बल देने के लिए एक बार फिर देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) से विश्वस्तरीय कठिन व चुनौतीपूर्ण मिलिट्री ट्रेनिंग संपन्न कर शनिवार को 377 जैंटलमैन कैडेट ने पासिंग आउट परेड (POP) में हिस्सा लिया. इस दौरान प्रत्येक देशवासी को गर्व और शौर्य की अनुभूति कराने वाले अनुशासित जेंटलमैन कैडेट की पासिंग आउट परेड ने सबका मन मोह लिया.

IMA में पासिंग आउट परेड समाप्त होते ही भारतीय सेना को 288 नए जांबाज योद्धा सैन्य ऑफिसर मिले. IMA से पास आउट होकर मित्र देशों को भी 89 सैन्य अधिकारी प्राप्त हुए. तालियों की गड़गड़ाहट और आसमान से पुष्प वर्षा के बीच 377 जेंटलमैन कैडेट्स ने अनुशासन की मिशाल देने वाले कदमताल परेड से जैसे ही ऐतिहासिक IMA चैटवुड बिल्डिंग का अंतिम पग पार किया, वैसे उनके माता-पिता और अभिभावकों का सीना गर्व से चौड़ा हो गया.

आईएमए की पासिंग आउट परेड से देश को मिले 288 ऑफिसर

इस बार की IMA के पासिंग आउट परेड में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने वाले लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिंह भिंडर (साउथ वेस्टर्न कमांड एंड) ने परेड की सलामी ली. उन्होंने सभी पास आउट अधिकारियों को राष्ट्र सेवा और भारत माता के शौर्य को आगे बढ़ाने की प्रेरणा देते हुए भविष्य की शुभकामनाएं दी.
ये भी पढ़ें: IMA पासिंग आउट परेड का शानदार VIDEO, देखिए जांबाजों का जोश

यूपी ने किया टॉप: वहीं इस बार भी IMA से देशभर के पास आउट होने वाले नए सैन्य अधिकारियों में उत्तराखंड का दूसरा स्थान है. प्रदेश मूल के IMA से 33 कैडेट्स पास आउट होकर ऑफिसर बने. जबकि पहले स्थान पर उत्तर प्रदेश है जहां से 50 सैन्य अधिकारी बने. वर्ष 2022 की इस ऐतिहासिक POP परेड संपन्न होते ही अपने 90 साल के गौरवशाली इतिहास में IMA अब तक 63 हज़ार 768 युवा सैन्य अफसर तैयार करने का रिकॉर्ड दर्ज कर चुका है.

इन राज्यों से मिले इतने अफसर.

इन्हें मिले अवॉर्ड:इस बार पासिंग आउट परेड में रिव्यू ऑफिसर की तरफ से अवॉर्ड पाने वाले जेंटलमैन कैडेट्स में बिहार समस्तीपुर के मौसम वत्स, उत्तराखंड के उधम सिंह नगर के रहने वाले नीरज सिंह पपोला, हिमाचल प्रदेश के मंडी के रहने वाले केतन पटियल, साउथ दिल्ली के रहने वाले दिगंत गर्ग और भूटान के तंजीन नमगे शामिल हैं.

इन राज्यों से मिले इतने अफसर.

चीफ आर्मी बैनर अवॉर्ड: चीफ ऑफ आर्मी अवॉर्ड सेंगरो कम्पनी को दिया गया. मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिंह भिंडर (साउथ वेस्टर्न कमांड एंड) ने चीफ ऑफ आर्मी अवॉर्ड प्रदान किया. लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिंह भिंडर ने चीफ ऑफ आर्मी अवॉर्ड प्राप्त करने वाली "सनग्रो कोय" कंपनी को बधाई और शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि देश सेवा के लिए भी आप इसी तरह का जज्बा दिखाएं.

मुख्य अतिथि थे लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिंह भिंडर: POP के मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिंह भिंडर थे. उन्होंने कहा कि मुझे गर्व हो रहा है कि मैं पासिंग आउट परेड में हूं. इंडियन मिलिट्री अकादमी की शानदार ट्रेनिंग के लिए सभी प्रशिक्षकों को बधाई देता हूं. आज IMA सहित जेंटलमैन कैडेट के माता पिता और अभिभावक गर्व महसूस कर रहे हैं. लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिंह भिंडर ने कहा कि देश सेवा में शानदार योद्धा राष्ट्र शौर्य के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि देश आपके सैन्य नेतृत्व में आगे बढ़ेगा. मुख्य अतिथि ने IMA से पास आउट ऑफिसर को रोल मॉडल बनने की शुभकामनाएं भी दीं.
ये भी पढ़ें: IMA की पासिंग आउट परेड संपन्न, देश को मिले 288 जांबाज

मित्र राष्ट्रों के कुल 89 विदेशी कैडेट्स: मित्र राष्ट्रों के कुल 89 विदेशी कैडेट्स पास आउट हुए. इस बार कुल 8 मित्र राष्ट्रों के जेंटलमैन कैडेट पास आउट हुए हैं. जिसमें सबसे ज्यादा अफगानिस्तान के 43, दूसरे नंबर पर तजाकिस्तान के 19, भूटान के 18 जेंटलमैन कैडेट्स शामिल हैं.

IMA परेड में दिखा अफगानिस्तान में तालिबान राज का असर:आईएमए देहरादून की पासिंग आउट परेड में पड़ोसी देश अफगानिस्तान में तालिबान राज का असर दिखाई दिया. इस बार पीपिंग सेरेमनी सहित अन्य कार्यक्रमों में मीडिया की कवरेज पर प्रतिबंध लगा दिया गया. ऐसा सुरक्षा कारणों से किया गया. दरअसल इस बार अफगानिस्तान के आखिरी बैच के 43 कैडेट पास आउट हुए हैं. चूंकि तालिबान ने अफगानिस्तान की रेगुलर सेना को खत्म दिया है. ऐसे में आईएमए देहरादून से पास आउट होने वाले अफगानिस्तान के सैन्य अफसरों की सुरक्षा का सवाल था. इन सैन्य अफसरों की तस्वीरें और वीडियो सार्वजनिक न हो जाएं, इसलिए मीडिया की कवरेज पर प्रतिबंध लगाया गया.

Last Updated : Jun 11, 2022, 1:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details