देहरादून:शहर को कचरा मुक्त बनाने की ओर वेस्ट वॉरियर्स संस्था ने एक और कदम उठाया है. संस्था के लोगों ने आज नगर निगम परिसर में दूध और जूस के डब्बों को रिसाइकल कर बनी एक गुल्लक की स्थापना कराई. इस दौरान मेयर सुनील उनियाल गामा और नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे भी मौजूद रहे.
इस दौरान मेयर ने सभी शहर वासियों से अपील की संस्था के इस अभियान से जुड़े और प्रत्येक दूध और जूस के डब्बे को रिसाइकिल के लिए गुल्लक तक पहुंचाए. साथ ही संस्था द्वारा इस कचरे के बदले सफाई कर्मचारियों को 7 रुपए प्रति किलो दाम भी दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:अलविदा 2020: जानें इस वर्ष उत्तराखंड की क्या रही उपलब्धियां ?