उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

दून नगर निगम परिसर किया गया कचरा मुक्त गुल्लक का उद्घाटन - देहरादून में वेस्ट वॉरियर्स संस्था

देहरादून नगम निगम के परिसर में आज कचरा मुक्त गुल्लक का उद्घाटन किया गया.

Dehradun Corporation Corporation premises
कचरा मुक्त गुल्लक का उद्घाटन

By

Published : Jan 2, 2021, 9:56 PM IST

देहरादून:शहर को कचरा मुक्त बनाने की ओर वेस्ट वॉरियर्स संस्था ने एक और कदम उठाया है. संस्था के लोगों ने आज नगर निगम परिसर में दूध और जूस के डब्बों को रिसाइकल कर बनी एक गुल्लक की स्थापना कराई. इस दौरान मेयर सुनील उनियाल गामा और नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे भी मौजूद रहे.

इस दौरान मेयर ने सभी शहर वासियों से अपील की संस्था के इस अभियान से जुड़े और प्रत्येक दूध और जूस के डब्बे को रिसाइकिल के लिए गुल्लक तक पहुंचाए. साथ ही संस्था द्वारा इस कचरे के बदले सफाई कर्मचारियों को 7 रुपए प्रति किलो दाम भी दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:अलविदा 2020: जानें इस वर्ष उत्तराखंड की क्या रही उपलब्धियां ?

सुनील उनियाल गामा ने बताया कि देहरादून शहर को साफ और स्वच्छ रखने का कार्य केवल नगर निगम का नहीं है बल्कि प्रत्येक शहरवासी का है. इसके लिए हम सभी को यह कोशिश करनी होगी कि प्रत्येक कचरे का सही निस्तारण हो. साथ ही हर नागरिक इसे अपनी जिम्मेदारी समझे.

ये भी पढ़ें:कोरोना: हरिद्वार महाकुंभ के स्वरूप पर संशय, अंतिम चरण में तैयारियां

एक्सटेंडेड प्रोड्यूसर रिस्पांसिबिलिटी नियम के अंतर्गत वेस्ट वारियर्स संस्था देहरादून में प्रत्येक दूध और जूस के खाली डब्बों को जन जागरुकता और कूड़ा बीनने वालों के माध्यम से रीसाइक्लिंग फैक्ट्री में पहुंचाने का कार्य कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details