देहरादून: प्रदेश की जनता एक बार फिर से 'गांव की सरकार' चुनने जा रही है. जिसके लिए वोटर्स में काफी उत्साह नजर आ रहा है. ये वो समय है जब जनप्रतिनिधियों से बीते पांच सालों में किये गये दावों और वादों के बारे में सवाल कर जनता एक फिर से जनादेश सुनाएगी. ऐसे में जनता और जनप्रतिनिधि दोनों के लिए ये चुनाव खास हो जाते हैं. तो आइये आपको बताते हैं कि मतदान केंद्र पर जाने से पहले जनता को किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
आज पहले चरण का मतदान हो रहा है. प्रदेश में पहले चरण में कुल 22,013 पदों के लिए 14,95,032 मतदाता मतदान करेंगे. पहले चरण में कुल 2464 ग्राम पंचायतों के लिए चुनाव होना है. ऐसे में हर एक वोट की अपनी खास कीमत होती है. मतदान केंद्र पर जाने से पहले एक वोटर को अपने क्षेत्र के प्रत्याशी के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए, मसलन वह कितना पढ़ा लिखा है, उसने आपके क्षेत्र में क्या-क्या विकास कार्य किये हैं. जिसे आप वोट देने जा रहे हैं कहीं उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड तो नहीं , इसके साथ ही प्रत्याशी की क्षेत्र के विकास के लिए क्या योजनाएं हैं, ये भी एक जागरुक मतदाता के लिए जानना जरुरी है.
पढ़ें-उत्तराखंड पंचायत चुनाव: मतदान की तैयारियों में जुटा पुलिस प्रशासन, अधिकारियों को दिए निर्देश
मतदान केंद्रों पर जाने से पहले मतदाता वोटर लिस्ट में अपना नाम जरुर चेक कर लें. अगर आपका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है तो मतदान केंद्र पर मौजूद निर्वाचन अधिकारी से इसकी शिकायत करें. जिससे आपकी दुविधा दूर हो सके. इसके अलावा आप चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जाकर अपना मतदान केंद्र खोज सकते हैं. वहां से आपको सीईओ, डीईओ, ईआरओ और बीएलओ का कॉन्टैक्ट नंबर भी मिल जाएगा. वहां मौजूद वोटर स्लिप में भी मतदान केंद्र की जानकारी मिल जाएगी. लोकतंत्र में हर एक वोट की कीमत है. इसलिए अपने वोट का सही इस्तेमाल करें.