उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

IMA POP: जेंटलमैन कैडेट्स के अंतिम पग भरते ही 'आसमान' से हुई फूलों की बारिश - आईएमए पीओपी

कैडेट्स के अंतिम पग भरते ही 3 हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई. दक्षिण पश्चिम कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल चेरिश मैथसन बतौर रिव्यूइंग अफसर परेड की सलामी ली.

IMA

By

Published : Jun 8, 2019, 8:21 AM IST

Updated : Jun 8, 2019, 12:57 PM IST

देहरादूनः 'कदम-कदम बढ़ाए जा, खुशी के गीत गाए जा.' आत्मविश्वास और जोश से लबरेज 459 जेंटलमैन कैडेट्स ने पासिंग आउट परेड में कदम से कदम मिलाया. कैडेट्स के अंतिम पग भरते ही 3 हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई. दक्षिण पश्चिम कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल चेरिश मैथसन बतौर रिव्यूइंग अफसर परेड की सलामी ली.

फूलों की बारिश.
इस बार 459 जेंटलमैन कैडेट परेड का हिस्सा बनें. इनमें से 382 युवा सैन्य अधिकारी भारतीय सेना में शामिल होंगे. जबकि 77 युवा सैन्य अधिकारी नौ मित्र देशों अफगानिस्तान, भूटान, मालदीव, फिजी, मॉरीशस, पपुआ न्यू गिनी, टोंगा, लेसोथो और तजाकिस्तान की सेना का अभिन्न अंग बनेंगे.
Last Updated : Jun 8, 2019, 12:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details