उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

IMA POP: भारतीय सेना को आज मिलेंगे 382 अफसर, सबसे ज्यादा सैन्य अफसर देने जा रहे ये 10 राज्य, देखिए लिस्ट...

77 युवा सैन्य अधिकारी नौ मित्र देशों अफगानिस्तान, भूटान, मालदीव, फिजी, मॉरीशस, पपुआ न्यू गिनी, टोंगा, लेसोथो और तजाकिस्तान की सेना का अभिन्न अंग बनेंगे.

IMA

By

Published : Jun 8, 2019, 7:34 AM IST

Updated : Jun 8, 2019, 8:09 AM IST

देहरादूनः भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) में पासिंग आउट परेड का शनिवार को दक्षिण पश्चिम कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल चेरिश मैथसन बतौर रिव्यूइंग अफसर परेड की सलामी लेंगे. इस बार 459 जेंटलमैन कैडेट परेड का हिस्सा बनेंगे. इनमें से 382 युवा सैन्य अधिकारी भारतीय सेना में शामिल होंगे. जबकि 77 युवा सैन्य अधिकारी नौ मित्र देशों अफगानिस्तान, भूटान, मालदीव, फिजी, मॉरीशस, पपुआ न्यू गिनी, टोंगा, लेसोथो और तजाकिस्तान की सेना का अभिन्न अंग बनेंगे.

परेड की सलामी लेते कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल चेरिश मैथसन.
देश की रक्षा के लिए सेना में सेवाएं देने में उत्तराखंड के युवाओं का जज्बा देश के कई बड़े राज्यों से कहीं आगे है. युवाओं में सेना के प्रति आकर्षण के साथ ही सदियों से चली आ रही परंपरा आज भी कायम है. महज सवा करोड़ आबादी वाले पर्वतीय राज्य उत्तराखंड से इस बार 33 अफसर सेना में शामिल होंगे.

इस पासिंग आउट परेड के साथ ही प्रतिष्ठित भारतीय सैन्य अकादमी के नाम देश-विदेश की सेना को 61 हजार 685 युवा सैन्य अधिकारी देने का गौरव जुड़ जाएगा. इनमें मित्र देशों को मिले 2342 सैन्य अधिकारी भी शामिल हैं. पासिंग आउट परेड को देखते हुए अकादमी के आसपास सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है. जबकि अकादमी परिसर के बाहरी क्षेत्र में सुरक्षा का जिम्मा दून पुलिस के पास है.

Ima से पास आउट होने वाले कैडेट की राज्यवार संख्या

  • उत्तराखंड- 33
  • उत्तर प्रदेश- 72
  • बिहार- 46
  • हरियाणा- 40
  • हिमाचल- 21
  • महाराष्ट्र- 28
  • पंजाब- 33
  • राजस्थान- 22
  • आंध्र प्रदेश-4
  • असम -2
  • चंडीगढ़-3
  • छत्तीसगढ़-2
  • दिल्ली-14
  • गुजरात-4
  • गोवा-1
  • जम्मू कश्मीर-5
  • झारखंड-4
  • कनार्टक-8
  • केरला-3
  • नेपाल-7
  • मध्यप्रदेश-11
  • मनीपुर-2
  • उड़ीसा-5
  • राजस्थान-22
  • तमिलनाडु-2
  • तेलंगाना-4
  • वेस्ट बंगाल-5

भारत से कुल 382 कैडेट पास आउट होंगे.

मित्र राष्ट्र

  • आफगानिस्तान-45
  • भूटान-15
  • फीजी-1
  • लेसोथो-1
  • मालदिविस-1
  • मॉरिशस-2
  • पपुआ न्यू गिनी-2
  • तजाकिस्तान-2
  • टोंगा-1

कुल-77

Last Updated : Jun 8, 2019, 8:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details