देहरादून:थाना प्रेम नगर पुलिस ने गुरुवार को चेकिंग अभियान के तहतआडवाणी पुल के पास से एक कीड़ा जड़ी तस्कर को गिरफ्तार किया. साथ ही पुलिस ने पकड़े गए तस्कर से 406 ग्राम अवैध कीड़ा जड़ी बरामद की. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. जिसके बाद आरोपी को आज न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा.
पुलिस ने बताया कि आरोपी पर्वतीय क्षेत्रों से कीड़ा जड़ी एकत्र कर मैदानी इलाकों में ऊंचे दामों में बेचा करता था. जिसे प्रेमनगर पुलिस ने चेंकिंग के दौरान गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया कीड़ा जड़ी तस्कर चमोली जिले का रहने वाला है जिसका नाम उदय प्रताप सिंह है. तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से 406 ग्राम अवैध कीड़ा जड़ी बरामद की. जिसके बाद कीड़ा जड़ी की पहचान के लिए पुलिस ने मौके पर वन विभाग की टीम को बुलाया. जिसकी टीम ने पहचान की.