देहरादून: सिडकुल घोटाला मामले को लेकर आईजी गढ़वाल अजय रौतेला ने एसआईटी की जांच टीम के साथ सोमवार को बैठक की. अजय रौतेला ने इस बैठक में जांच को आगे बढ़ाने को लेकर चर्चा की. वहीं इस बैठक में उधमसिंह नगर के एसएसपी बरिंदरजीत सिंह सहित जांच टीम के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे.
पढ़ें:मौनी अमावस्या: श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी
बता दें कि सिडकुल घोटाले का आरोप पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर लगा है, जिसकी जांच एसआईटी कर रही है. एसआईटी टीम ने बताया कि हरिद्वार, उधम सिंह नगर और देहरादून सिडकुल के पदाधिकारियों ने जांच से जुड़े किसी भी तरह के दस्तावेज अभी तक मुहैया नहीं कराये हैं. ऐसे में आगे की कार्रवाई को किस तरह से प्रभावी बनाया जाए, इसको लेकर आईजी गढ़वाल ने एसआईटी टीम के साथ रणनीति बनाई है.
पढ़ें:आज देहरादून पहुंचेंगे संघ प्रमुख मोहन भागवत
सिडकुल घोटाले में एसआईटी सिडकुल निर्माण, नियुक्ति, भूमि खरीद-फरोख्त सहित अन्य तरह की अनिमितताओं की जांच कर रही है. वहीं पुलिस के आला अधिकारी अभी इस मामले में कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे है.