उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

औली में हो सकती है अंतरराष्ट्रीय स्कीईंग प्रतियोगिता, स्पेशल टीम जल्द ही करेगी निरीक्षण

उत्तराखंड सरकार एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय स्कीईंग प्रतियोगिता कराने के लिए तैयार है. राज्य सरकार के अनुरोध पर इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन ने एफआईएस को औली की स्लोप का निरीक्षण कर अंतरराष्ट्रीय स्कीइंग के लिए स्वीकृति देने के लिए पत्र लिखा है.

पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर

By

Published : Oct 31, 2019, 10:49 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड के औली में एक बार फिर राज्य सरकार अंतरराष्ट्रीय स्कीईंग प्रतियोगिता कराने के लिए तैयार है. इसके लिए अगले महीने फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल स्कीइंग की टीम (एफआईएस) औली का सर्वे करने आ रही है. वहीं राज्य सरकार के अनुरोध के बाद इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन ने एफआईएस को औली की स्लोप का निरीक्षण कर अंतरराष्ट्रीय स्कीइंग के लिए स्वीकृति देने के लिए पत्र लिखा है.

बता दें कि अंतरराष्ट्रीय स्कीईंग प्रतियोगिताओं का आयोजन एफआईएस द्वारा किया जाता है. लिहाजा हर साल एफआईएस को पत्र भेजकर अनुरोध किया जाता है कि अंतरराष्ट्रीय स्कीईंग प्रतियोगिताओं की मेजबानी करने की अनुमति दी जाए. इसी क्रम में इस बार भी पत्र भेजा गया है. जिसके जवाब में एफआईएस ने बेल्जियम की एक टीम को नामित किया है, जोकि अगले महीने औली का निरीक्षण करेगी.

पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर.

पढ़ें:आदमखोर गुलदारों को पकड़ना बना चुनौती, लगातार बढ़ रहे हमले

गौरतलब है कि साल 2011 में उत्तराखंड के औली में सेफ विंटर गेम्स हो चुके हैं. साथ ही साल 2018 में पर्यटन विभाग द्वारा यहां एफआईएस रेस कराया जाना था. जिसके लिए प्रदेश सरकार के पास तारीख भी आ चुकी थी. लेकिन बेहद कम बर्फबारी के चलते रेस प्रतियोगिता नहीं हो पाई. वहीं इस साल अच्छी बर्फबारी हुई थी लेकिन विभाग अंतरराष्ट्रीय स्कीईंग प्रतियोगिताओं के लिए तैयार नहीं था.

वहीं, पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने बताया कि राज्य में अंतरराष्ट्रीय स्कीईंग प्रतियोगिता होने से खेल को प्रोत्साहन मिलेगा. साथ ही उस गंतव्य स्थान का भी प्रचार-प्रसार होगा. विभाग अंतरराष्ट्रीय स्कीईंग प्रतियोगिता की तैयारियों में जुट हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details