विकासनगर: उत्तराखंड में अवैध नशे का कारोबार बड़ी तेजी से फैल रहा है. हालांकि पुलिस अपने स्तर पर कार्रवाई भी कर रही है. बावजूद इसके अवैध नशे पर पूरी तरह से लगाम नहीं लग पा रही है. ताजा मामला सहसपुर थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां अवैध नशे के साथ पुलिस ने पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है.
देहरादून एसएसपी के निर्देश पर जिले के सभी थाना और कोतवाली क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसके अलावा हिस्ट्रीशीटर और फरार बदमाश की धरपकड़ की कार्रवाई भी चल रही है. इसी के तहत सहसपुर पुलिस इलाके में चेकिंग कर रही थी. तभी पुलिस ने बाइक सवार पति-पत्नी को रोका.