देहरादून:कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए 3 मई तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है. वहीं, लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए उत्तराखंड पुलिस ने भी कमर कस ली है. लॉकडाउन का सही से पालन करवाया जा सके, इसके लिए उत्तराखंड पुलिस ने माननीयों को दी गई सुरक्षा को कम करने जा रही है ताकि, प्रदेश पुलिस को स्थिति पर नियंत्रण बनाए रखने में आसानी हो. अब उत्तराखंड पुलिस फोर्स में कई अतिरिक्त सुरक्षा बलों की इकाईयों को कोरोना वॉरियर्स के रूप में शामिल किया जा रहा है.
कम होगी माननीयों की सुरक्षा जहां एक तरफ माननीयों के ड्यूटी में तैनात गनर को हटाकर कोरोना वॉरियर्स के रुप में शामिल किया जा रहा है, तो वही लॉकडाउन में जनता की अतिरिक्त सुरक्षा के लिए पुलिस फोर्स की ताकत को बढ़ाया जा रहा है. अब आइटीबीपी पैरामिलिट्री फोर्स के साथ-साथ एनसीसी कैडेट्स को भी पुलिस विभाग के सहयोग में लगाया जा रहा है. प्रदेश में सभी जिलों को एक-एक आइटीबीपी कंपनी पुलिस का सहयोग करेगी. वही, एनसीसी के सैकड़ों कैडेट भी थाना चौकी पुलिस को अतिरिक्त मदद देने के लिए सहायक होंगे.
आगामी 3 मई तक लॉकडाउन को सफल बनाने की दिशा में देहरादून डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि कोरोना से जनता सुरक्षित रहे. इसके लिए पुलिस सभी संसाधनों का उपयोग कर लॉकडाउन को पूर्ण रूप से सफल बनाने के लिए प्रयासरत है. पुलिस फोर्स को अब अतिरिक्त सहयोग देने की दिशा में जनप्रतिनिधियों व अन्य वीआईपी की ड्यूटी में तैनात सुरक्षाकर्मियों को वापस लेकर कोरोना ड्यूटी में लगाया जा रहा है. वहीं, आइटीबीपी पैरामिलिट्री और एनसीसी कैडेट को भी कोरोना वॉरियर्स के रुप में पुलिसकर्मियों के सहयोग के लिए शामिल किया जा रहा है.
ये भी पढ़े:लॉकडाउन में निजी सुरक्षा गार्ड भी बखूबी निभा रहे ड्यूटी, देखिए खास रिपोर्ट
डीआईजी ने कहा कि गर्मी के मौसम के चलते अब सड़कों पर 24 घंटे कोरोना की ड्यूटी देने वाले पुलिस सुरक्षाकर्मियों को राहत देने के लिए 4 अलग-अलग शिफ्ट लगाई जा रही है. जबकि देर शाम से लेकर रात व सुबह के समय 7 से 8 घंटे की शिफ्ट आज से शुरू कर दी जाएगी ताकि, ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मी सफलतापूर्वक अपने कार्य को अंजाम दे सकें.