देहरादून: उत्तराखंड सरकार के एक आदेश पर बखेड़ा खड़ा हो गया है. टिहरी गढ़वाल के जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल द्वारा हस्ताक्षरित एक आदेश में कहा गया है कि 'राष्ट्रीय एकता की भावना को जीवित रखने और सामाजिक एकता को बनाए रखने के लिए अंतरजातीय और अंतर धार्मिक विवाह काफी सहायक सिद्ध हो सकते हैं'. जिसके बाद प्रदेश में अंतर धार्मिक विवाह प्रोत्साहन योजना को लेकर विवाद पैदा हो गया है.
दरअसल, सोशल मीडिया पर 'लव जिहाद' के आरोप लगने के बाद उत्तराखंड सरकार अंतर धार्मिक विवाह प्रोत्साहन योजना में संशोधन करने जा रही है. जिस पर हिंदू युवा वाहिनी सरकार के इस फैसले के विरोध में आ गई है. हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने गांधी पार्क पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और आदेश की प्रतियां भी जलाईं.