देहरादून:आगामी 28 जुलाई को मसूरी में देश के 9 हिमालयी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक प्रस्तावित है. 15वें वित्त आयोग में हिमालय से जुड़े राज्यों को विशेष महत्व दिलाने को लेकर इस बैठक का आयोजन किया जा रहा है. बैठक में हिमालय से जुड़ने वाले सभी राज्य आपसी सामंजस्य बनाकर सामरिक व पहाड़ी क्षेत्रों के मुताबिक विकासकारी योजनाओं पर चर्चा कर विशेष बजट पारित करने के लिए केंद्र सरकार को मांग प्रस्ताव सौपेंगे.
28 जुलाई को प्रस्तावित हिमालय राज्यों की इस बैठक को लेकर जहां एक तरह शासन स्तर में लगातार तैयारी चल रही है तो दूसरी तरफ इस महत्वपूर्ण बैठक में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस मुख्यालय तैयारियों में जुट गया है. अलग-अलग राज्यों से देहरादून और मसूरी पहुंचने वाले मुख्यमंत्री व आयोजित बैठक के दौरान सभी तरह के सुरक्षा घेरा बनाने को लेकर पुलिस मुख्यालय में डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी की अध्यक्षता में आला अधिकारियों के साथ बैठक कर ली गई है. हालांकि, यह कयास भी लगाए जा रहे हैं कि किसी कारण से ये बैठक अगर मसूरी में नहीं होती है तो दिल्ली में इसका आयोजन किया जा सकता है.