उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

राज्य स्थापना दिवस: 10 हजार छात्र करेंगे अपनी संस्कृति का प्रदर्शन

उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने बैठक ली. इस दौरान धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस के मौके पर 10 हजार छात्र-छात्राएं अपनी संस्कृति का प्रदर्शन करेंगे.

राज्य स्थापना दिवस की तैयारियों को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री ने की बैठक.

By

Published : Nov 4, 2019, 8:54 PM IST

देहरादून:राज्य स्थापना दिवस की तैयारियों को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री ने सोमवार को विधानसभा में एक बैठक की. बैठक में उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस के मौके पर देहरादून के परेड ग्राउंड में उत्तराखंड सरकार भारत भारती नाम से एक अभियान शुरू करने जा रही है.

राज्य स्थापना दिवस की तैयारियों को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री ने की बैठक.

उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि भारत भारती अभियान के तहत उत्तराखंड में अध्यनरत देश के अलग-अलग राज्यों के 10 हजार छात्र-छात्राएं अपनी संस्कृति का प्रदर्शन करेंगे. जिसकी तैयारियों को लेकर सोमवार को बैठक आहूत की गई.

पढ़ें:सफेद चादर से ढकी चोटियों ने बढ़ाई केदार नगरी की खूबसूरती

वहीं, उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत इस बार राज्य स्थापना दिवस के मौके पर एक अभिनव प्रयोग करने जा रहे हैं. जिसके तहत देश के अलग-अलग हिस्सों से आने वाले 10 हजार छात्र अपनी संस्कृति की झांकियां निकालेंगे. साथ ही इससे प्रदेश के छात्रों को अपनी कला के प्रदर्शन के लिए मंच भी मिल सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details