उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

हाईकोर्ट की फटकार के बाद जागी सरकार, कांग्रेस ने साधा निशाना - कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना

हाईकोर्ट की फटकार के बाद हरकत में आई सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में क्वारंटाइन सेंटर्स के रख-रखाव और अन्य सुविधाओं के लिए 49 करोड़ रुपये जारी किए हैं. वहीं कांग्रेस पार्टी ने भी इसे लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा है.

dehradun news
प्रीतम सिंह कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने बीजेपी पर बोला हमला.

By

Published : Jun 4, 2020, 4:09 PM IST

देहरादून: हाईकोर्ट की फटकार के बाद हरकत में आई सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में क्वारंटाइन सेंटर्स के रख-रखाव और अन्य सुविधाओं के लिए 49 करोड़ रुपये जारी किए हैं. वहीं कांग्रेस पार्टी ने भी इसे लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा है. कांग्रेस का कहना है कि जब तक सरकार को हाईकोर्ट फटकार नहीं लगाती है सरकार अपनी मनमानी करती रहती है.

प्रीतम सिंह ने बीजेपी पर बोला हमला.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने सरकार पर हमला करते हुए कहा है कि कांग्रेस पार्टी के कहने पर क्वारंटाइन सेंटर्स की उचित व्यवस्थाएं सरकार ने नहीं की. कांग्रेस के इस बयान को भाजपा राजनीतिक दृष्टिकोण से देख रही थी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के हर सुझाव को राजनीतिक दृष्टिकोण से देखने की सरकार की आदत बन गई है.

यह भी पढ़ें:हरिद्वार की पांडेवाली गली का है अनोखा चमगादड़ 'कनेक्शन', पैदा करते हैं सकारात्मक ऊर्जा

कांग्रेस पार्टी ने क्वारंटाइन सेंटर्स को लेकर एक नहीं बल्कि कई उदाहरण सरकार के समक्ष रखें और उसमें सुधार करने की भी बात कही थी. लेकिन सरकार ने अपने कान बंद ही रखे. उन्होंने कहा कि अब हाईकोर्ट ने क्वारंटाइन सेंटर्स की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की बात कही, तो भाजपा सरकार हरकत में आ गई. प्रीतम सिंह ने कहा कि ऐसी सरकार से क्या अपेक्षा की जा सकती है जो स्वयं अपने आप निर्णय लेने में सक्षम नहीं है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के पास कोई विजन नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details