देहरादून: हाईकोर्ट की फटकार के बाद हरकत में आई सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में क्वारंटाइन सेंटर्स के रख-रखाव और अन्य सुविधाओं के लिए 49 करोड़ रुपये जारी किए हैं. वहीं कांग्रेस पार्टी ने भी इसे लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा है. कांग्रेस का कहना है कि जब तक सरकार को हाईकोर्ट फटकार नहीं लगाती है सरकार अपनी मनमानी करती रहती है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने सरकार पर हमला करते हुए कहा है कि कांग्रेस पार्टी के कहने पर क्वारंटाइन सेंटर्स की उचित व्यवस्थाएं सरकार ने नहीं की. कांग्रेस के इस बयान को भाजपा राजनीतिक दृष्टिकोण से देख रही थी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के हर सुझाव को राजनीतिक दृष्टिकोण से देखने की सरकार की आदत बन गई है.