देहरादून: कोरोना वायरस को लेकर आम लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर 104 जारी किया गया था, जो कि बेहद मददगार माना जा रहा था. मगर कई बार सिग्नल ब्रेक होने के चलते ये हेल्पलाइन नंबर ही 'हेल्पलेस' नजर आ रहा है. ईटीवी भारत ने स्वास्थ्य महानिदेशालय पहुंचकर 104 हेल्पलाइन का रिएलिटी चेक किया, जिसमें ये हेल्पलाइन नंबर लगा ही नहीं.
शुक्रवार को ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कोरोना वायरस की तैयारियों की जानकारी मीडिया को दी. इस दौरान उन्होंने टोल फ्री नंबर 104 का जिक्र करते हुए आम लोगों के लिए कोरोना वायरस से संबंधित जानकारियों को देने के लिए इसके प्रचार-प्रसार की बात कही.
पढ़ें-रुद्रपुर: नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा
इसके बाद ईटीवी भारत की टीम ने हेल्पलाइन नंबर 104 की पड़ताल की. जिसमें सिग्नल ब्रेक होने के कारण ये नंबर लगा ही नहीं. इसके बाद ईटीवी भारत की टीम ने स्वास्थ्य महानिदेशालय पहुंचकर हेल्पलाइन नंबर 104 का फिर से रिएलिटी चेक किया. जिसमें भी ये नंबर फेल हो गया. वहीं, जब इस मामले पर अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया.