देहरादून/मसूरी/उत्तरकाशी:प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर लोगों को डराना शुरू कर दिया है. पहाड़ी इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई है तो वहीं मैदानी इलाकों में बारिश हो रही है. उत्तरकाशी में बर्फबारी के चलते यमुनोत्री हाई-वे के बंद होने के चलते सैकड़ों गांव का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है.
पढे़ं- पीओके में भारतीय वायु सेना की सबसे बड़ी कार्रवाई के बाद चारों ओर जश्न का दौर, कुछ ऐसी है लोगों की प्रतिक्रिया
बता दें, मौसम विभाग ने 26 फरवरी की रात से अगले 24 घंटे प्रदेश के कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया था. जिसके बाद नैनीताल, चंपावत और पिथौरागढ़ जिल में आपदा विभाग को सतर्क रहने को कहा गया है. इसके साथ ही देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, उधम सिंह नगर, चंपावत पिथौरागढ़ में ओलावृष्टि का रेड अलर्ट जारी किया गया है.
बदले मौसम के चलते प्रदेश के सभी जिलों में प्रशासन को सतर्क किया गया है. बात करें पहाड़ों की रानी मसूरी की तो यहां बर्फबारी को देखते हुए अधिकतर स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है. हरिद्वार जिलाधिकारी दीपक रावत ने भी सरकारी और गैर सरकारी सभी स्कूलों को आज बंद रखने के आदेश दिए हैं.
मसूरी में भारी बर्फबारी
राजधानी दून में बीत शाम तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. मसूरी में हुई बर्फबारी से स्थानीय लोगों को जहां परेशानियों का सामना करना पड़ा तो वहीं पर्यटकों ने बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठाया. धनौल्टी में भी जमकर बर्फबारी हुई है. जिस कारण मसूरी-धनौल्टी मार्ग सुआ खोली और कपलानी के पास बंद हो गया है. मार्ग बंद होने से पर्यटक को धनौल्टी जाने से रोक दिया गया है.
गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे बंद
बर्फबारी के चलते गंगोत्री और यमुनोत्री हाई-वे बंद हो गए हैं. गंगोत्री हाई-वे सुक्की टॉप में बंद हो गया है. जिस कारण उपला टकनोर के 8 गांव का सम्पर्क जिला मुख्यालय से कट गया है. वहीं यमुना घाटी के बड़कोट सहित पुरोला, मोरी तहसील का संपर्क भी जिला मुख्यालय से कट गया है.
अल्मोड़ा में भारी बर्फबारी
फरवरी के अंत में पहाड़ों में सर्दी फिर लौट आई है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक यहां देर रात जमकर बर्फबारी हुई है. पहाड़ियां बर्फ से एक बार फिर लकदक हो चुकीं हैं. जागेश्वर, वृद्ध जागेश्वर, शहर पाठक, धौलछीना, धौलादेवी, लमगड़ा, मोतियापाथर,जलना, विनसर, दुनागिरी, चौबटिया,रानीखेत, विमलकोट, समेत अधिकांश क्षेत्रो में हिमपात हुआ है.
अल्मोड़ा में भारी बर्फबारी