देहरादून: अल्मोड़ा के मुख्य शिक्षा अधिकारी जगमोहन सोनी के रंगे हाथ रिश्वत लेते पकड़े जाने के बाद विभागीय कार्रवाई की संस्तुति कर दी गयी है. अब जिला माध्यमिक शिक्षा अधिकारी हर्ष बहादुर चंद को सीईओ का अतिरिक्त चार्ज दिया जा रहा है. जगमोहन सोनी पर मामला रफा-दफा करने के लिए 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप है.
अल्मोड़ा के मुख्य शिक्षा अधिकारी जगमोहन सोनी के रिश्वत मामले में फंसने के बाद अब उनकी जगह जिला माध्यमिक शिक्षा अधिकारी हर्ष बहादुर चंद को दी जा रही है. उधर मुख्य शिक्षा अधिकारी जगमोहन सोनी के पकड़े जाने के बाद उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की भी तैयारी की जा रही है. ऐसे में अब जल्द ही जगमोहन सोनी को निलंबित किया जाएगा.
पढ़ें-ऐसे कैसे बनेगा डिजिटल इंडिया सरकार! टावर तो लग दिए, पर नेटवर्क गायब