देहरादून: उत्तराखंड में योग शिक्षक लंबे समय से सरकार में समायोजन की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं. लेकिन इस मामले पर आयुष मंत्री हरक सिंह रावत ने शुक्रवार को बड़ा बयान देते हुए कहा है कि डिग्री, डिप्लोमा करने वाले हर युवा को सरकार सरकारी नौकरी नहीं दे सकती है. आयुष मंत्री का योग शिक्षकों को लेकर दिया गया बयान कड़ी मेहनत कर योग में डिग्री, डिप्लोमा करने वाले युवाओं के सरकारी नौकरी के सपनों को तोड़ रहा है.
बता दें कि योग को लेकर उत्तराखंड पूरे विश्व को राह दिखा रहा है. वहीं इस बयान के बाद योग शिक्षकों की चिंता और बढ़ गई है. ऐसे में आंदोलनरत योग शिक्षकों के सामने नई मुसीबत आ गई है.