देहरादून:हरीश रावत हमेशा ही उत्तराखंड की राजनीति में सुर्खियों में बने रहते हैं. बात चाहे उनके बयानों की हो या फिर उनकी सोशल एक्टिविटी की, हरदा हर समय यहां के राजनीति में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते रहते हैं. आजकल हरदा एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. सुर्खियों में आने का कारण है पिछले कुछ दिनों पहले किया गया उनका ट्वीट. जिसमें उन्होंने धन की कमी को लेकर बात कही थी.
दरअसल, हरीश रावत ने स्टिंग प्रकरण में सीबीआई द्वारा केस दर्ज करने के बाद आर्थिक तंगी की बात सोशल मीडिया पर जाहिर की थी. मामले में हरीश समर्थकों ने भी उनके इस बयान को देखते हुए लोगों से उनका सहयोग करने की अपील की है. हरीश रावत के समर्थक मानते हैं कि उनके नेता लंबे समय से राजनीति कर रहे हैं. वे प्रदेश के मुख्यमंत्री समेत राष्ट्रीय स्तर के बड़े पदों पर रहे हैं. बावजूद इसके उनकी संपत्ति 5 करोड़ से अधिक नहीं है, जो कि उनके राजनीति में स्वच्छता अपनाने की ओर इशारा करती है.
पढ़ें-शीतकाल के लिए ट्रैकिंग शुरू करने जा रहा GMVN, ऑनलाइन मिलेगी जानकारी