उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

दून अस्पताल में डेंगू के मरीजों से मिले हरीश रावत, सरकार को दिया ये सुझाव - पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बुधवार को दून अस्पातल में डेंगू से पीड़ित मरीजों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया. इस दौरान अस्पताल प्रबंधन से भी डेंगू मरीजों के इलाज को लेकर बातचीत की. वहीं, सरकार पर भी लापरवाही का आरोप लगाया.

डेंगू के मरीजों से मिले हरीश रावत.

By

Published : Sep 18, 2019, 5:11 PM IST

देहरादून:पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत बुधवार को दून मेडिकल कॉलेज पहुंचे. जहां उन्होंने अस्पताल में भर्ती डेंगू से पीड़ित मरीजों का हालचाल जाना और मरीजों का हौसला बढ़ाया. वहीं, हरदा ने राज्य सरकार पर हमला करते हुए कहा कि अगर सरकार ने डेंगू की रोकथाम को लेकर तत्परता दिखाई होती तो आज मरीजों की संख्या में इजाफा नहीं होता.

डेंगू के मरीजों से मिले हरीश रावत.

दून मेडिकल कॉलेज पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. अस्पताल ने अपनी ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. दून अस्पताल के पास डेंगू मरीजों के लिए पर्याप्त बेड उपलब्ध है. हरदा ने कहा कि इस समय लोगों में आत्मविश्वास बढ़ाने की जरुरत है. साथ ही कहा कि जो भी व्यवस्थाएं सरकार ने की है उन्हें अभी और बढ़ाने की जरुरत है.

पढ़ें:प्रेमिका की हत्या के बाद प्रेमी ने लगाया मौत को गले, पुलिस पर खड़े हो रहे कई सवाल

सरकार पर हमला करते हुए हरीश रावत ने कहा कि सरकार पहले से ही एंटीसिपेट नहीं कर पाई. इस साल भी सरकार ने डेंगू को रोकने के लिए अपनी तैयारियां देर से शुरू की. जिस कारण पिछली बार डेंगू बड़े पैमाने पर हुआ है. उन्होंने कहा कि क्लाइमेट चेंज की वजह से हर जगह डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा है. इसलिए डेंगू मच्छर के अलावा दूसरे मच्छर भी पनप रहे हैं.

हरदा ने अपने कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान उन्होंने मलिन बस्तियों में जाकर सफाई अभियान चलाया था. उसी को आगे बढ़ाते हुए सरकार को जून, जुलाई और अगस्त में लगातार फॉगिंग करानी चाहिए थी. हरीश रावत ने सुझाव देते हुए कहा कि सरकार को फॉगिंग, ऑडोमोस जैसी प्रीवेंटिव मेजर्स को बढ़ाने की जरुरत है, ताकि डेंगू को कंट्रोल किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details