उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

देहरादून जहरीली शराब कांडः हरीश रावत ने पीड़ित परिवारों का जाना हाल

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने देहरादून जहरीली शराब पीड़ित परिवारों से मुलाकात की. इस दौरान पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की. हरीश रावत ने कहा कि ये संगठित गिरोह द्वारा किया गया कृत्य है, जिन्हें राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है.

हरीश रावत ने पीड़ित परिवारों का जाना हाल

By

Published : Sep 28, 2019, 5:21 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 7:36 PM IST

देहरादून: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने देहरादून जहरीली शराब कांड से प्रभावित पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और मृतकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की. हरीश रावत ने कहा कि ये संगठित गिरोह द्वारा किया गया कृत्य है, जिन्हें राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है. हरीश रावत ने इस दौरान सरकार से मृतकों के परिजनों को दस लाख रुपये मुआवजा देने की भी मांग की.

हरीश रावत ने पीड़ित परिवारों का जाना हाल


पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि देहरादून प्रदेश का हृदय स्थल है. और यहां ऐसी घटना होना दुर्भाग्यपूर्ण है. त्रिवेंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए हरदा ने कहा कि इससे पहले भगवानपुर में जिस प्रकार से जहरीली शराब पीने से 40 से अधिक लोगों की मौत हुई थी, सरकार ने उससे भी सबक नहीं लिया.

पढ़ेंः जहरीली शराब कांड: पथरिया पीर से फिर उठी अर्थी, सरकार पर खड़े हुए कई सवाल


हरीश रावत ने आगे कहा कि भगवानपुर और पथरिया पीर में संगठित गिरोहों ने जहरीली शराब पिलाकर लोगों को मार दिया, जिन्हें राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है. ऐसे में राज्य की जनता की मांग होनी चाहिए कि इनके राजनीतिक आकाओं के चेहरे भी बेनकाब किए जाएं. पुलिस को ऐसे राजनीतिक संरक्षकों पर भी हाथ डालना चाहिए.

पढ़ेंः जहरीली शराब कांड: चौथा आरोपी गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा जेल


त्रिवेंद्र सरकार द्वारा पीड़ित परिवारों को दो-दो लाख रुपये के मुआवजा राशि पर उठाए सवाल. कहा कि ये राशि अपर्याप्त है. क्योंकि ये लोग सरकार की लापरवाही से मारे गए हैं, इसलिए मुआवजा राशि कम से कम 10 लाख होनी चाहिए और इलाज का खर्चा भी सरकार को ही भुगतान करना चाहिए.

Last Updated : Sep 28, 2019, 7:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details