देहरादून:भारत-पाक बॉर्डर से गायब हुए जवान राजेंद्र सिंह नेगी का कई दिनों बाद भी पता नहीं लग पाया है. पूरा देश उनकी सलामती की दुआएं कर रहा है. हर तरफ उनकी वापसी की मांग को लेकर लोग सरकार से गुहार लगा रहे हैं. इसी कड़ी में सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत राजेंद्र सिंह नेगी के घर पर पहुंचे. जहां उन्होंने और नेगी के परिजनों को सांत्वना दी.
लापता जवान राजेंद्र सिंह नेगी का परिवार देहरादून के भुड्डी गांव में रहता है. सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत उनके परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने लापता जवान के परिजनों से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का मानना था कि शायद अभिनंदन को भारत को लौटाने को पाकिस्तान अपनी गलती मान रहा है, इसीलिए शायद इस बार वह लापता जवान राजेंद्र सिंह नेगी को सामने नहीं ला रहा है. हालांकि उन्होंने इसे महज कयास बताया.