उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

लापता जवान राजेंद्र सिंह नेगी के परिवार से मिलने पहुंचे हरीश रावत, जताई ये आशंका - Uttarakhand News

सोमवार को हरीश रावत लापता जवान राजेंद्र सिंह नेगी के परिवार से मिलने पहुंचे. इस दौरान हरीश रावत ने उनके परिवार से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली. उन्होंने उनके परिवार को ढांढस बंधाते हुए उनकी जल्द वापसी की कामना की.

harish-rawat-met-with-missing-jawan-rajendra-singh-negis-family-in-dehradun
राजेंद्र सिंह नेगी के परिवार से मिलने पहुंचे हरदा

By

Published : Jan 20, 2020, 10:52 PM IST

देहरादून:भारत-पाक बॉर्डर से गायब हुए जवान राजेंद्र सिंह नेगी का कई दिनों बाद भी पता नहीं लग पाया है. पूरा देश उनकी सलामती की दुआएं कर रहा है. हर तरफ उनकी वापसी की मांग को लेकर लोग सरकार से गुहार लगा रहे हैं. इसी कड़ी में सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत राजेंद्र सिंह नेगी के घर पर पहुंचे. जहां उन्होंने और नेगी के परिजनों को सांत्वना दी.

लापता जवान राजेंद्र सिंह नेगी का परिवार देहरादून के भुड्डी गांव में रहता है. सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत उनके परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने लापता जवान के परिजनों से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का मानना था कि शायद अभिनंदन को भारत को लौटाने को पाकिस्तान अपनी गलती मान रहा है, इसीलिए शायद इस बार वह लापता जवान राजेंद्र सिंह नेगी को सामने नहीं ला रहा है. हालांकि उन्होंने इसे महज कयास बताया.

राजेंद्र सिंह नेगी के परिवार से मिलने पहुंचे हरदा

पढ़ें-चीनी मिल के बाहर किसानों का हंगामा, पुलिस पर मारपीट का आरोप

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उम्मीद जताई कि राजेंद्र सिंह नेगी जल्द ही सकुशल वापस घर आ जाएंगे. हरीश रावत ने राजेंद्र सिंह नेगी के परिवार को ढांढस बंधाते हुए सांत्वना दी. बता दें कि 12 दिन पहले भारत-पाक बॉर्डर पर भारी बर्फबारी में गश्त के दौरान राजेंद्र फिसल कर पाकिस्तान वाले इलाके में पहुंच गए थे.जिसके बाद से ही वे लापता हैं. सेना भी लगातार लापता जवान की खोजबीन कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details