हरदा ने उर्वशी को बताया 'उत्तराखंड रत्न', त्रिवेंद्र को दिया ये सुझाव
देहरादून के सहस्त्रधारा हेलीपैड पर पूर्व सीएम हरीश रावत की अभिनेत्री उर्वशी रौतेला से मुलाकात हुई. इस दौरान हरदा ने उर्वशी को उत्तराखंड रत्न करार दिया. साथ ही सीएम त्रिवेंद को सुझाव देते हुए कहा कि फिर से पुरानी योजनाओं पर काम किया जाए, जो हरीश रावत ने अपने कार्यकाल में शुरू की थी.
देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस महासचिव हरीश रावत ने फिल्म अभिनेत्री उर्वशी रौतेला को 'उत्तराखंड रत्न' करार दिया है. इसके साथ ही उन्होंने उम्मीद की है कि उर्वशी अभिनय की ऊंचाइयों को छुएं और एक दिन कटरीना, दीपिका, आलिया जैसी टॉप अभिनेत्रियों को भी पीछे छोड़ दें. उन्होंने कहा कि उर्वशी को देवभूमि का आशीर्वाद है.
दरअसल, सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वाले हरीश रावत ने आज उर्वशी रौतेला संग एक फोटो शेयर की है. उनके मुताबिक ये तस्वीर सहस्त्रधारा हेलीपैड की है. वहां वो उर्वशी व उनके माता-पिता से मिले. पूरा रौतेला परिवार केदारनाथ के लिये रवाना हो रहा था. वहीं, हरीश रावत गुप्ता परिवार की शादी में शामिल होने वहां पहुंचे थे.