देहरादून: उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने शराब फैक्ट्री का समर्थन करते हुए अजीबोगरीब बयान देकर इसे सेना से जोड़ दिया है. हरक सिंह रावत ने कहा कि सेना को शराब परोसी जाती है और उत्तराखंड में बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक रहते हैं, तो फिर प्रदेश में शराब फैक्ट्री का विरोध क्यों है.
बता दें कि इससे पहले भी पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद खंडूड़ी का बयान आने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया था. जिसके बाद भाजपा सांसद तीरथ सिंह रावत के बयान से ये मामला सुर्खियों में आ गया. अब हरक सिंह रावत ने शराब फैक्ट्री लगाए जाने को सही बताकर इसके सेना से जोड़ दिया है. हरक सिंह रावत ने कहा कि जब सेना को शराब परोसी जाती है और उत्तराखंड में बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक रहते हैं तो फिर प्रदेश में शराब फैक्ट्री का विरोध क्यों है.