देहरादून: भूख के दर्द का एहसास उसी को होता है जो कभी भूखा रहा हो. भूख से आज न जाने कितने ही लोग अपनी जान गंवा देते हैं. ये पेट की भूख ही है जिसके लिए इंसान दिन रात मेहनत करता है. ऐसे में जरा सोचिए कि उन लोगों का क्या होता होगा जो लाख कोशिशों के बाद भी दो वक्त की रोटी के मोहताज हैं. ऐसे ही असहाय लोगों तक खाना और मदद पहुंचाने का जिम्मा उठाया है देहरादून के युवा छात्र-छात्राओं के ग्रुप बिल्डिंग टीम फाउंडेशन ने. ये ग्रुप पिछले 3 सालों में साढ़े चार लाख भूखे लोगों तक खाना पहुंचा चुका है.
अलग-अलग राज्यों से शिक्षा लेने देहरादून पहुंचे युवाओं के इस ग्रुप ने समाज में नये आयाम स्थापित किये हैं. इस ग्रुप के सदस्य अपने जेब खर्च के लिए मिलने वाले पैसों से गरीब और असहाय लोगों तक खाना पहुंचाते हैं. शुरुआत के समय इन छात्रों ने इस काम के लिए हफ्ते में एक दिन को चुना था लेकिन धीरे-धीरे इनका कारवां बढ़ता गया और आज ये लोग हर दिन स्लम और सड़क किनारे रह रहे लोगों को खाना पहुंचाते हैं.
पढ़ें-हरियाणा : निर्दलीयों के बूते सरकार बनाएगी BJP, गोपाल कांडा और रणजीत चौटाला दिल्ली रवाना
इसके अलावा इस ग्रुप ने अधिक से अधिक भूखे लोगों को खाना मुहैया करवाने के लिए शादी-विवाह पार्टी, भंडारे व लंगरों से संपर्क किया. इन्होंने यहां बचे साफ सुथरे खाने को उसके हकदार लोगों तक पहुंचाया.