डोईवाला : नगर पालिका के 13 वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगाने के साथ ही डोइवाला राजधानी की पहली नगर पालिका बन गई है, जहां पर डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन करने वाली गाड़ियों पर जीपीएस सिस्टम लगाया गया है. नगर पालिका के वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगने से अधिकारी नगर पालिका में बैठे-बैठे ही वाहनों की निगरानी कर सकेंगे. वहीं इससे लापरवाह और झूठ बोलने वाले कर्मचारियों की लोकेशन का भी पता चल सकेगा. नगर पालिका के वाहनों में जीपीएस सिस्टम लग जाने के बाद डोइवाला नगर पालिका में साफ सफाई की व्यवस्था में तेजी देखने को मिल रही है.
कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों में लगा GPS, लापरवाह कर्मचारियों पर गिरेगी गाज
राजधानी देहरादून की 6 नगर पालिका और दो महानगर पालिका के बाद डोइवाला नगर पालिका पहली ऐसी नगर पालिका बन गई है, जहां पर कूड़ा कलेक्शन गाड़ियों में जीपीएस सिस्टम लगाया गया है.
अधिशासी अधिकारी विजय पीएस चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि राजधानी देहरादून की 6 नगर पालिका और दो महानगर पालिका के बाद डोइवाला नगर पालिका पहली ऐसी नगर पालिका बन गई है जहां पर कूड़ा कलेक्शन गाड़ियों में जीपीएस सिस्टम लगाया गया है. साथ ही उन्होंने बताया कि डोइवाला नगर पालिका के विस्तारीकरण के बाद 20 वार्ड नगर पालिका के बनाए गए हैं. नगर पालिका का बड़ा क्षेत्र होने के चलते कूड़ा कलेक्शन गाड़ियों और लापरवाह कर्मचारियों पर निगाह रखना आसान नहीं था. जिसके लिए गाड़ियों में जीपीएस सिस्टम लगाया गया है.
पालिका की गाड़ियों में जीपीएस सिस्टम लगने के बाद नगर पालिका का कोई भी सफाई कर्मचारी काम से मुंह नहीं मोड़ पाएगा. वहीं इस सिस्टम के लगने से क्षेत्रवासी भी खुश दिखाई दे रहे हैं. उनका कहना है कि डोइवाला नगर पालिका की गाड़ियों में यह सुविधा होने से काम में तेजी आएगी. साथ ही डोइवाला नगर पालिका सफाई के मामले में भी आदर्श नगर पालिका के रूप में अपनी पहचान बनाएगी.