देहरादून: प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में लोगों को अटल आयुष्मान योजना का बेहतर लाभ नहीं मिल पा रहा है. पहाड़ी इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाने के लिए सरकार प्राइवेट हॉस्पिटल्स पहुंचाने की दिशा में प्रयास कर रही है. कहा जा रहा है कि पहाड़ों में निजी हॉस्पिटल खोलने के लिए सरकार कुछ रियायत देने जा रही है. जिनमें टैक्स में छूट और भूमि की व्यवस्था प्रमुख है.
राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं की हालत किसी से छिपी नहीं है. खासतौर पर पहाड़ी जिलों में तो हालात और भी खराब हैं. यहां आम लोगों के पास निजी अस्पतालों का विकल्प भी मौजूद नहीं हैं. नतीजतन अटल आयुष्मान जैसी योजना का लाभ भी पहाड़वासियों को नहीं मिल रहा है. बता दें कि पहाड़ी जिलों में न तो सरकारी अस्पतालों में ही सुविधाएं मौजूद हैं और न ही यहां बेहतर निजी अस्पताल मौजूद हैं. ऐसे में अब राज्य सरकार पहाड़ी जिलों में निजी हॉस्पिटल्स को आकर्षित बनाना चाहती है.