उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

दून की सब्जी मंडियों का होगा कायाकल्प, आधुनिक शौचालय और रेस्ट रूम से होंगी सुसज्जित - Dehradun vegetable market news

देहरादून शहर में बात अगर गंदगी की करें तो सबसे बुरा हाल यहां कि सब्जी मंडियों का है. यहां लगे कूड़े के ढे़र और जहां-तहां फैले प्लास्टिक से लोगों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.सरकार सब्जी मंडियों को गंदगी मुक्त करने के लिए आधुनिक तरीकों का इस्तेमाल करने जा रही है.

दून की सब्जी मंडियों का होगा कायकल्प

By

Published : Aug 30, 2019, 7:19 PM IST

Updated : Aug 30, 2019, 7:53 PM IST

देहरादून: गंदगी की मार झेल रही प्रदेश की सब्जी मंडियों को लेकर अब सरकार गंभीर हो गई है. सरकार सब्जी मंडियों को गंदगी मुक्त करने के लिए आधुनिक तरीकों का इस्तेमाल करने जा रही है. इसके साथ ही इन मंडियों में शौचालय और आरओ के स्वच्छ पानी की व्यवस्था भी की जाएगी. मंडी परिषद के अध्यक्ष गजराज बिष्ट ने बताया कि पिछले लंबे समय से गंदगी का अड्डा बन चुकी सब्जी मंडियों का अब काया पलट किया जाएगा. जिसके लिए प्रयास तेज कर दिये गये हैं.

दून की सब्जी मंडियों का होगा कायकल्प

देहरादून शहर में बात अगर गंदगी की करें तो सबसे बुरा हाल यहां कि सब्जी मंडियों का है. यहां लगे कूड़े के ढे़र और जहां-तहां फैले प्लास्टिक से लोगों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं, बात अगर राजकीय कृषि परिषद केंद्र निरंजनपुर मंडी की करें तो यहां भी कमोवेश ऐसे ही हालात हैं. यहां खुले में शौचालय और गन्दगी की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है. जगह जगह पर फैली गंदगी और कीचड़ सब्जियां मंडी में बीमारियों को न्योता दे रही हैं.

पढ़ें-'जरायम' के चुंगल में फंसता जा रह है बच्चों का 'मुस्तकबिल'

मंडी में फैली गंदगी के बारे में जब मंडी परिषद के अध्यक्ष गजराज बिष्ट से बात की तो उन्होंने कहा कि मंडियों की गंदगी और सुविधाओं को लेकर सरकार गंभीर है. उन्होंने कहा कि मंडी परिषद सभी मंडियों में सफाई के लिए समिति के सचिवों को निर्देशित कर चुकी हैं. गजराज बिष्ट ने कहा कि सभी मंडियों में स्वच्छ जल के लिए आरओ वाटर मशीन लगाई जायेगी, इसके साथ ही लोगों के लिए साफ सुथरे शौचालय बनाये जाएंगे. मंडी परिषद के अध्यक्ष ने कहा कि मंडी में आने वाले काश्तकारों और आढ़तियों के लिए रेस्ट रूम बनाने की योजना को भी जल्द धरातल पर उतारा जाएगा.

Last Updated : Aug 30, 2019, 7:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details