उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

मानसून से पहले आपदा राहत कार्यों का विधायक ने लिया जायजा, अलर्ट रहने के दिए निर्देश - Monsoon Session

विगत वर्षों में मानसून सीजन के दौरान इस क्षेत्र में हुए जलभराव और बाढ़ के हालातों को देखते हुए प्रशासन ने इस वर्ष संबंधित विभागों को आपदा राहत तैयारियों को 15 जून तक पूरा कराने के निर्देश दिये थे. जिसके चलते विधायक पुष्कर सिंह धामी और एसडीएम खटीमा ने  गुरुवार को आपदा राहत कार्यों की तैयारियों में जुटे विभागों से तैयारियों का जायजा लिया. साथ ही बची हुई कमियों को एक हफ्ते के अंदर पूरा करने की बात कही.

मानसून सत्र को लेकर शासन की तैयारियां शुरु.

By

Published : Jun 14, 2019, 3:28 PM IST

देहरादून: आगामी 15 जून से मानसून सीजन शुरू होने जा रहा है. जिसके चलते विधायक पुष्कर सिंह धामी और एसडीएम निर्मला बिष्ट ने आपदा राहत कार्यो की तैयारियों में लगे विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान एसडीएम ने विभागों के अधिकारियों को आपदा राहत कार्य में रह गयी कमियों को एक हफ्ते में पूरा करने के निर्देश दिए हैं.

जानकारी देते विधायक पुष्कर सिंह धामी और एसडीएम निर्मला बिष्ट.

बता दें कि उधम सिंह नगर जनपद की खटीमा तहसील को जिला आपदा विभाग द्वारा संवेदनशील घोषित किया गया है. विगत वर्षों में मानसून सीजन के दौरान इस क्षेत्र में हुए जलभराव और बाढ़ के हालातों को देखते हुए प्रशासन ने इस वर्ष संबंधित विभागों को आपदा राहत तैयारियों को 15 जून तक पूरा कराने के निर्देश दिये थे. जिसके चलते विधायक पुष्कर सिंह धामी और एसडीएम खटीमा ने गुरुवार को आपदा राहत कार्यों की तैयारियों में जुटे विभागों से तैयारियों का जायजा लिया. साथ ही बची हुई कमियों को एक हफ्ते के अंदर पूरा करने की बात कही.

विधायक पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि पूर्व के वर्षों से जलभराव और बाढ़ की स्थितियां बनी थी. इस वर्ष सीजन में ऐसी स्थिति ना हो जिसके लिए आपदा राहत विभागों को समय रहते तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं.

एसडीएम निर्मला बिष्ट ने बताया कि सभी विभाग तैयारियां जल्द करें ताकि जलभराव व बाढ़ की स्थिति में प्रशासन चंद मिनटों में कार्रवाई कर जल्द से जल्द रेस्क्यू कर सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details