देहरादून: क्या आप जानते हैं कि आपके गंदे हाथ आपको कई तरह की बीमारियों का शिकार बना सकते हैं ? हाथों में कई तरह की अनदेखी गंदगी छुपी होती है, जो कि कई बीमारियों का कारण बनती है. यही कारण है कि लोगों को हाथों की धुलाई के प्रति जागरुक करने के मकसद से विश्वभर में हर 15 अक्टूबर को हाथ धुलाई दिवस (Global Hand Washing day) मनाया जाता है. जिससे लोगों को हाथ धोने और साफ-सफाई के प्रति जागरुक किया जाता है.
दरअसल यह स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता का ही एक हिस्सा है. क्योंकि हाथ की धुलाई से बीमारियों से बचा जा सकता है और बेहतर स्वास्थ्य की ओर एक कदम बढ़ाया जा सकता है. हर व्यक्ति को स्वास्थ्य के प्रति इन छोटी-छोटी बातों के प्रति सजग होना चाहिए, ताकि हम एक स्वास्थ समाज का निर्माण कर सकें. हाथों की गंदगी से फैलने वाली बीमारियों के विषय में ईटीवी भारत ने दून अस्पताल के चिकित्सक डॉ. पुनीत त्यागी से बात की. उन्होंने बताया कि मानव शरीर में हाथों से ही सबसे अधिक कीटाणु प्रवेश करते हैं.
पढ़ें-कॉर्बेट का नैसर्गिक सौन्दर्य खींच लाया था PM और बेयर ग्रिल्स को यहां, इस बार ये होगा खास
उन्होंने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति गंदे हाथों से खाना खाता है तो वह टाइफाइड, कोलेरा जैसे कई रोगों का शिकार हो सकता है. इसलिए हर व्यक्ति को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि किसी भी खाद्य पदार्थ का सेवन करने से पहले हाथों को साबुन या फिर डिटॉल से धो लिया जाए.