देहरादून:धर्मनगरी हरिद्वार में आयोजित होने वाले महाकुंभ 2021 में अभी लगभग 1 साल का समय शेष है. इस मेले की महता को देखते हुए सरकार और प्रशासन ने अभी से व्यवस्थाएं चाक-चौबंद करनी शुरू कर दी हैं. महाकुंभ 2012 के सफल संचालन के लिए इस बार उत्तराखंड अंतरिक्ष उपयोग केंद्र (USAC) की सहायता ली जा रही है. इस बार USAC द्वारा कुंभ मेला क्षेत्र के लिए खास भूस्थानिक सूचना प्रणाली यानी GIS मैप तैयार किया जा रहा है. जिससे साफ तौर पर कहा जा सकता है कि इस बार होने वाला महाकुंभ 2021 हाई टेक होगा.
बता दें कि GIS ( Geographical information System) एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जिसकी सहायता से टारगेट एरिया की मैपिंग की जाती है. इसके बाद प्राप्त डाटा के माध्यम से आप घर बैठे ही पूरे क्षेत्र की सटीक जानकारी हासिल कर सकते हैं. इस विषय में ईटीवी भारत ने उत्तराखंड अंतरिक्ष उपयोग केंद्र के निदेशक डॉ एमपीएस बिष्ट से खास बातचीत की.
पढ़ें-'हां-हां और ना-ना' के बाद बोले पवार, नहीं जाऊंगा ED दफ्तर