देहरादूनःराजधानी देहरादून के बालिका निकेतन में आज देर शाम एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. बालिका निकेतन में मां के कत्ल के आरोप में बंद किशोरी ने करीब शाम 6:00 बजे बाथरूम में फांसी का फंदा लगाकर मौत को गले लगा लिया.
SCPCR की अध्यक्ष उषा नेगी के निजी सचिव ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती 3 मई को ही किशोरी को नारी निकेतन से बालिका निकेतन में शिफ्ट किया गया था. जिसके बाद से ही किशोरी दोबारा नारी निकेतन में भेजे जाने की मांग कर रही थी.
पढ़ें:पहाड़ों की रानी को जाम से मुक्ति दिलाएगा 'रेडियो', पुलिस ने बनाया ये खास प्लान
बुधवार को जब बालिका निकेतन में एक निजी संस्थान का कार्यक्रम चल रहा था, इसी दौरान अचानक किशोरी बाथरूम में चली गई. जिसके बाद जब बहुत देर तक किशोरी नहीं लौटी तो उसे तलाशा गया, काफी तालश करने के बाद किशोरी बाथरूम में बेहोश मिली. इसके बाद आनन-फानन में 108 की मदद से किशोरी को दून अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन दून अस्पताल पहुंचते ही किशोरी ने दम तोड़ दिया.
बता दें कि मां की हत्या के आरोप में बालिका निकेतन में रह रही किशोरी हरिद्वार के कनखल की रहने वाली बताई जा रही है. किशोरी पर आरोप है कि उसने 19 सितंबर 2018 की रात पाठल से कई वार कर अपनी मां सावित्री देवी की हत्या कर दी थी. जिसके बाद घबराई हुई हालत में पाठल को झाड़ी में फेंक किशोरी पंजाब भाग गई थी. लेकिन कनखल पुलिस ने 25 सितंबर 2018 को मामले का खुलासा कर किशोरी को गिरफ्तार कर लिया था. जिसके बाद किशोरी को नारी निकेतन देहरादून भेजा गया था.