देहरादून:उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले वुमन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कॉलेज से उत्तराखंड के पर्वतीय गांवों से आने वाली 9 गरीब छात्राओं को बड़ी कंपनियों में प्लेसमेंट मिला है. इसे अन्य छात्र-छात्राओं के लिए भी एक बड़ी प्रेरणा के रूप में देखा जा रहा है.
महिला प्रौद्योगिकी संस्थान देहरादून की 9 छात्राओं का चयन एचसीएल टेक्नोलॉजी कंपनी में और एक छात्रा का चयन ऑरेंज कंपनी में हुआ है. महिला प्रौद्योगिकी संस्थान उत्तराखंड राज्य का एकमात्र महिलाओं के लिए तकनीकी शिक्षण संस्थान है. इसकी स्थापना वर्ष 2012 में उत्तराखंड सरकार द्वारा की गई थी. राज्य की सुदूर ग्रामीण पर्वतीय क्षेत्र की छात्राएं जिनमें से अधिकांश निर्धन वर्ग से हैं लेकिन मेधावी हैं, संस्थान में अपने भविष्य को तकनीकी क्षेत्र में स्थापित करने हेतु प्रवेश लेती हैं.
पढ़ेगी बेटी तो बढ़ेगी बेटी, उत्तराखंड तकनीकी विवि की 9 छात्राओं को मिला कैंपस प्लेसमेंट - छात्राओं का चयन एचसीएल टेक्नोलॉजी कंपनी में
उत्तराखंड की गरीब घरों की 9 मेधावी छात्राओं को सुनहरा भविष्य मिला है. उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय के वुमन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से पढ़ाई करने के बाद इन छात्राओं को कैंपस प्लसमेंट के तहत नौकरी मिल गई है. ये छात्राएं उत्तराखंड के दुर्गम इलाकों की हैं. इनके परिवारों की आर्थिक स्थिति कमजोर है.
ये भी पढ़ें: BJP केंद्रीय चुनाव समिति की दिल्ली में बैठक आज, जल्द जारी हो सकती है प्रत्याशियों की सूची
संस्थान के निदेशक डॉ आरपीएस गंगवार ने संस्थान की चयनित छात्राओं व संस्थान प्लेसमेंट समिति को बधाई दी है. उन्होंने बताया कि संस्थान की छात्राओं का विगत वर्षों में भी विभिन्न कंपनियों में प्लेसमेंट होता रहा है. वर्तमान में संस्थान की छात्राएं देश-विदेशों में सरकारी/गैर सरकारी कंपनियों में अच्छे पदों पर कार्यरत हैं. निदेशक द्वारा समस्त छात्राओं और कर्मचारियों को करोना की गाइडलाइन का पालन करने हेतु निर्देशित किया गया.