देहरादून:नगर के कई पेट्रोल पंपों से लगातार घटतौली का मामला सामने आता रहता है. ताजा मामला सहारनपुर रोड स्थित एक पंप का है. जहां एक युवती अपने स्कूटी में पेट्रोल भरवाने पहुंची. युवती ने स्कूटी में 230 रुपये का पेट्रोल डलवाया. लेकिन पेट्रोल मीटर की सुई आगे नहीं बढ़ी. जिस पर युवती ने पंप पर हंगामा किया और मामले की शिकायत बाट माप विभाग को की. वहीं, मौके पर पहुंचे बाट माप विभाग के अधिकारियों के निर्देश पर सेल्समैन को हटा दिया गया.
पढ़ें:प्रदेश में पुलों के निर्माण को लेकर सीएम त्रिवेंद्र हुए सख्त, 2022 तक काम पूरा करने के आदेश
बता दें कि शुक्रवार को सहारनपुर रोड स्थित कोहली फिलिंग स्टेशन में पेट्रोल में घटतौली करने पर युवती ने हंगामा कर दिया. पीड़ित युवती ने कहा उसने मशीन में देखते हुए अपनी स्कूटी में 230 रुपये का पेट्रोल डलवाया. जब वो स्कूटी लेकर आगे बढ़ी तो पता चला कि पेट्रोल मीटर की सुई उठी ही नहीं. जिस पर युवती दोबारा पंप पहुंची और पंप संचालक, आपूर्ति कार्यालय और बाट माप विभाग से इसकी शिकायत की. जिसके बाद कर्मचारी ने माफी मांगते हुए 50 रुपये का तेल और डाल दिया.
पढ़ें:उत्तराखंड को मिला बेस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट का अवॉर्ड, सीएम त्रिवेंद्र हुए गदगद
उधर, जिला आपूर्ति और बाट माप विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मशीनों की जांच की. लेकिन कोई गड़बड़ी सामने नहीं आई. पंप संचालक सुरेंद्र ने कहा कि शिकायत पर दो कर्मचारियों को नौकरी से पहले निकाला जा चुका है. लेकिन कर्मचारी सुधर नहीं रहे हैं. इसके लिए जनता को जागरूक होने की जरूरत है.