देहरादून: कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत रेस्ट कैम्प मद्रासी कॉलोनी में एक छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. छात्रा बीबीए कर रही थी. परिजनों द्वारा गुरुवार रात में पुलिस को उसकी मौत की सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की. आज पुलिस द्वारा शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है. पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही छात्रा के मौत के कारणों का पता चल पायेगा.
19 वर्षीय मनजोत कौर हिमालयन इंस्टीट्यूट से BBA कर रही थी. 16 सितंबर की सुबह मनजोत कौर अपने घर रेस्ट कैम्प मद्रासी कॉलोनी में आई थी. परिजनों के अनुसार शाम करीब 6 बजे के लगभग अचानक उसकी तबीयत बिगड़ी. इस दौरान मनजोत जोर-जोर से चिल्लाने लगी. ये देखकर परिजन घबरा गए.
घबराए परिजन आनन-फानन में मनजोत को दून अस्पताल ले गए. उसे दून अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल के डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद मनजोत को मृत घोषित कर दिया.