उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

शहीदों के बच्चों को मिलेगी मुफ्त शिक्षा, दिव्यांग छात्रों ने भी शहीदों के परिजनों की मदद करने का लिया संकल्प - देहरादून एनआईवीएच

देहरादून स्थित ग्राफिक एरा ग्रुप के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. कमल घनशाला ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए शहीदों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने की घोषणा की है.

शहीदों के बच्चों को मिलेगी मुफ्त शिक्षा

By

Published : Feb 17, 2019, 9:21 PM IST

देहरादून: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीदों के परिजनों को आर्थिक मदद देने के लिए देशभर से लोग आगे आ रहे है. इसी कड़ी देहरादून स्थित ग्राफिक एरा ग्रुप के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. कमल घनशाला ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए शहीदों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने की घोषणा की है.

पढ़ें:शहीद चित्रेश की शहादत पर दून में दिखा आक्रोश, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने दी परिजनों को सांत्वना

बता दें कि ग्राफिक एरा ग्रुप के प्रदेश में तीन कॉलेज चल रहे हैं. जिसमें से ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी देहरादून में स्थित है और एक कैंपस भीमताल में स्थित है. इन तीनों कॉलेजों में उपलब्ध किसी कोर्स में शहीदों के बच्चे मुफ्त में शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं.

पढ़ें:पुलवामा अटैक: हमले के विरोध में चक्काजाम, बाजार बंद

वहीं देहरादून स्थित एनआईवीएच के दिव्यांग छात्र शहीदों के परिवारों को आर्थिक मदद देने के लिए अपने पॉकेट मनी से पैसा इकट्ठा कर प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा करेंगे. इसके साथ ही एनआईवीएच के शिक्षकों और अधिकारियों ने दिव्यांग छात्रों को देखकर शहीदों के परिजनों की सहायता के लिए अपने एक दिन का वेतन राहत कोष में जमा करने का संकल्प लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details