देहरादून:भाइयों की कलाई पर राखी बांधने के लिए उत्तराखंड सरकार ने रक्षाबंधन पर महिलाओं को मुफ्त सफर की सौगात दी है. रक्षाबंधन के दिन सभी महिलाएं उत्तराखंड परिवहन निगम की साधारण बसों में मुफ्त सफर कर सकेंगी. हालांकि, ये सुविधा राज्य के अंदर ही मिल सकेगी.
पढ़ें:राजकीय प्राथमिक विद्यालय में बच्चों की कमी, विभाग ने स्कूल में लगाया ताला
उत्तराखंड परिवहन मंत्री यशपाल आर्य के निर्देश पर रोडवेज प्रबंधन निदेशक रणवीर सिंह चौहान ने शुक्रवार देर शाम इसकी घोषणा की. परिवहन निगम के अधिकारियों की मानें तो रक्षाबंधन के दिन बहनों को मिलने वाली मुफ्त सुविधा उनको राखी के तोहफे के रूप में दी जा रही है.