देहरादून: थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र अंतर्गत एक व्यक्ति द्वारा सचिवालय में नौकरी दिलवाने के नाम लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. अल्मोड़ा निवासी युवक की तहरीर के आधार आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. वहीं, अब पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.
चन्दन सिंह निवासी तहसील रानीखेत, जिला अल्मोडा ने शिकायत दर्ज कराई की 2017 में अरविन्द सुन्दरियाल निवासी मोहकमपुर देहरादून से मुलाकात हुई थी. अरविंद द्वारा अपने आपको सचिवालय में कार्यरत होना बताया गया. जिसके बाद अरविंद ने चंदन सिंह को सचिवालय में नौकरी दिलाने की बात कही और इसके एवज में डेढ़ लाख रुपए की मांग की.
वहीं, चंदन सिंह आरोपी के झांसे में आ गया और उसके खाते में 80 हज़ार रुपए ट्रांसफर कर दिए. उसके बाद आरोपी ने चंदन सिंह से और रुपए की डिमांड की. जिसके बाद चंदन सिंह रुपए देने के लिए तैयार हो गया. आरोपी अरविंद ने 69 हज़ार रुपए रानीखेत आकर लिये. इस तरह आरोपी ने चंदन सिंह से कुल 1,49000 रुपए ठग लिए.
पढ़ें-बुजुर्ग महिला के गले से चेन लूटने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार
जब नौकरी न लगवाने पर चंदन सिंह ने अरविंद से रुपए वापस मांगे तो वह टालमटोल करने लगा. जिसके बाद अरविंद के खिलाफ चंदन सिंह ने ठगी का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है. इस मामले में थाना नेहरू कॉलोनी प्रभारी राकेश गुसाईं ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपी अरविंद सुंदरियाल के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी द्वारा अन्य लोगों से भी नौकरी लगाने के नाम पर ठगी की गई है. मामले का जांच चल रही है.