देहरादून:ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के नाम पर लिए गए दस्तावेज के आधार पर तीन बैंक खातों से पैसे निकालकर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. पटेल नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले योगेश जैन ने शनिवार को मामले की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
11 जनवरी को योगेश जैन ने पटेल नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उसके परिचित ललित वर्मा ने उससे ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के नाम पर उसके दस्तावेज लिए. जिसके बाद उसने उसका दुरुपयोग करते हुए योगेश जैन के तीन बैंकों के खातों से पैसे निकाले. ललित वर्मा ने योगेश जैन के तीन खातों से 27 लाख 96 हजार सौ रुपए अपने खाते में डाले.
पढ़ें-सीएम के विवादित बोल पर इंदिरा हृदयेश का पलटवार, कहा-संसदीय मर्यादाएं और परंपरा सीखें
जैसे ही मामले की जानकारी योगेश जैन को हुई तो उसने ललित से पैसे वापस देने की बात की. जिस पर आनाकानी और गाली-गलौज के साथ ही जान से मारने की धमकी दी. तब से ही ललित वर्मा देहरादून से फरार है.