उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

अटल आयुष्मान योजना में फर्जीवाड़ा करने पर बृजेश अस्पताल पर कार्रवाई, होगी वसूली

रामनगर स्थित बृजेश अस्पताल के खिलाफ मरीजों ने शिकायत की थी. जिसमें कहा गया था कि अटल आयुष्मान योजना के तहत आने के बाद भी उनसे पैसे लिए गये. जिसके बाद अस्पताल पर बड़ी कार्रवाई की गई है.

अटल आयुष्मान योजना में फर्जीवाड़े का एक और मामला आया सामने.

By

Published : Aug 22, 2019, 11:00 PM IST

Updated : Aug 22, 2019, 11:09 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में अटल आयुष्मान योजना के तहत फर्जीवाड़े का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला रामनगर के बृजेश हॉस्पिटल से सामने आया है. अस्पताल पर आरोप है कि प्रबंधन ने न केवल 18 मरीजों से गलत तरीके से पैसा वसूला, बल्कि अटल आयुष्मान योजना का कार्ड होने के बावजूद भी मरीजों से एडवांस धनराशि ली गई. जिसके कारण अस्पताल को कारण बताओ नोटिस जारी कर अर्थदंड वसूली के आदेश दिए गए हैं.

रामनगर में बृजेश अस्पताल के खिलाफ मरीजों ने शिकायत की थी. जिसमें कहा गया था कि अटल आयुष्मान योजना के तहत आने के बाद भी उनसे पैसे लिए गये. जिसके बाद अस्पताल पर बड़ी कार्रवाई की गई है.अस्पताल पर आरोप है कि प्रबंधन ने 18 मरीजों से गलत तरीके से पैसे वसूले. साथ ही प्रबंधन ने अटल आयुष्मान योजना का कार्ड होने के बावजूद भी मरीजों से एडवांस धनराशि ली.

पढ़ें-खतरनाक स्पोर्ट्स और एडवेंचर के लिए तैयार हो रही दून की ये जुड़वा बहनें

अस्पताल द्वारा मरीजों से कैश लेने के बावजूद अस्पताल प्रबंधन ने बीमा का क्लेम कर धनराशि वसूलने की कोशिश की. इस मामले में जहां 2 मरीजों ने लिखित रूप से शिकायत की है, वहीं करीब 18 मरीजों से टेलिफोनिक बात कर अस्पताल प्रबंधन द्वारा कार्ड होने के बावजूद भी पैसा लिए जाने की पुष्टि की गई है.

पढ़ें-बरगद का वह पेड़, जिसे गांधी ने खुद लखनऊ में रोपा था

मामले में जांच के बाद दोषी पाए जाने पर अस्पताल को कारण बताओ नोटिस दिया गया है. इसके साथ अस्पताल पर ₹196800 का जुर्माना भी लगाया गया है. इसके अलावा अस्पताल को 7 दिनों के भीतर राशि जमा न करने पर अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए गए हैं.

पढ़ें-सरकार ने कराई होती केबल मार्किंग तो नहीं होता इतना बड़ा हादसा, पायलट के दोस्तों ने बताई यह बात

उत्तराखंड में अटल आयुष्मान योजना के तहत फर्जीवाड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अब तक प्रदेश में 14 अस्पतालों को नोटिस जारी कर दिए गए हैं, जबकि इसमें से 8 अस्पतालों का अटल आयुष्मान योजना के तहत इंपैनल खत्म कर दिया गया है.

Last Updated : Aug 22, 2019, 11:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details