देहरादून: कैंट थाना क्षेत्र में एक व्यापारी के साथ बेंगलुरु की आइडिया वुड 7 कम्पनी ने सामान भेजने के एवज में लाखों की धोखाधड़ी की. जिस आरोप में आइडिया वुड 7 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पीड़ित व्यापारी ने बताया कि कंपनी के पते की जगह पर एक छोटी सी फर्नीचर की दुकान है. जहां दो तीन लोग सोफे पर कपड़ा चढ़ाने का काम कर रहे थे. वहीं, पुलिस मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.
बता दें कि नवीन फर्नीचर इंटीरियर डेकोरेटर्स ने शिकायत दर्ज कराई कि कुछ समय पहले आर शिवा नाम के एक व्यक्ति ने आईडिया वुड 7 इंडस्ट्रीज के नाम से एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया. जिससे उनके संस्थान को भी जोड़ा गया. इस ग्रुप में आर शिवा देश की प्रतिष्ठित फर्नीचर कंपनी रॉयल ऑक के पार्टनर के रूप में सक्रिय थी. कंपनी की सहयोगी ब्रांच बेंगलुरु, हैदराबाद और चेन्नई में सक्रिय थी. ग्रुप में ही उसके द्वारा रॉयल ऑक कंपनी के सहयोगी के रुप में दिल्ली में जनवरी 2020 तक एक फैक्ट्री शुरू करने की जानकारी भी दी जा रही थी.
पढ़ें-उत्तराखंड: ब्लॉक प्रमुख चुनाव में महिलाओं ने लहराया परचम, 63 फीसदी सीटों पर जमाया कब्जा
इस संबंध में कंपनी एक वेबसाइट भी गूगल पर संचालित कर रही थी. करीब 3 महीने पहले आर शिवा देहरादून में उनके शोरूम पर आया था. जहां उसने अपनी बातों में विश्वविख्यात कंपनी रॉयल ऑक, गोदरेज, इवोक आदि कंपनियों के कैटलॉग दिखाकर अपनी कंपनी को इनका मुख्य सप्लायर बताया. जिससे आर शिवा की बातों में आकर पीड़ित ने भी फर्नीचर का ऑर्डर दे दिया. पीड़ित व्यापारी ने आरोपी के अलग-अलग खातों में 7 लाख 83 हजार 341 रुपए जमा कराये.