उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

देहरादून: फर्नीचर के नाम पर व्यापारी से लाखों की धोखाधड़ी, जांच में जुटी पुलिस - Uttarakhand News

करीब 3 महीने पहले आर शिवा देहरादून में उनके शोरूम पर आया था. जहां उसने अपनी बातों में विश्वविख्यात कंपनी रॉयल ऑक, गोदरेज, इवोक आदि कंपनियों के कैटलॉग दिखाकर अपनी कंपनी को इनका मुख्य सप्लायर बताया. जिससे आर शिवा की बातों में आकर पीड़ित ने भी फर्नीचर का ऑर्डर दे दिया.

फर्नीचर के नाम पर व्यापारी से हुई लाखों की धोखाधड़ी

By

Published : Nov 7, 2019, 11:40 PM IST

देहरादून: कैंट थाना क्षेत्र में एक व्यापारी के साथ बेंगलुरु की आइडिया वुड 7 कम्पनी ने सामान भेजने के एवज में लाखों की धोखाधड़ी की. जिस आरोप में आइडिया वुड 7 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पीड़ित व्यापारी ने बताया कि कंपनी के पते की जगह पर एक छोटी सी फर्नीचर की दुकान है. जहां दो तीन लोग सोफे पर कपड़ा चढ़ाने का काम कर रहे थे. वहीं, पुलिस मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.

बता दें कि नवीन फर्नीचर इंटीरियर डेकोरेटर्स ने शिकायत दर्ज कराई कि कुछ समय पहले आर शिवा नाम के एक व्यक्ति ने आईडिया वुड 7 इंडस्ट्रीज के नाम से एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया. जिससे उनके संस्थान को भी जोड़ा गया. इस ग्रुप में आर शिवा देश की प्रतिष्ठित फर्नीचर कंपनी रॉयल ऑक के पार्टनर के रूप में सक्रिय थी. कंपनी की सहयोगी ब्रांच बेंगलुरु, हैदराबाद और चेन्नई में सक्रिय थी. ग्रुप में ही उसके द्वारा रॉयल ऑक कंपनी के सहयोगी के रुप में दिल्ली में जनवरी 2020 तक एक फैक्ट्री शुरू करने की जानकारी भी दी जा रही थी.

पढ़ें-उत्तराखंड: ब्लॉक प्रमुख चुनाव में महिलाओं ने लहराया परचम, 63 फीसदी सीटों पर जमाया कब्जा

इस संबंध में कंपनी एक वेबसाइट भी गूगल पर संचालित कर रही थी. करीब 3 महीने पहले आर शिवा देहरादून में उनके शोरूम पर आया था. जहां उसने अपनी बातों में विश्वविख्यात कंपनी रॉयल ऑक, गोदरेज, इवोक आदि कंपनियों के कैटलॉग दिखाकर अपनी कंपनी को इनका मुख्य सप्लायर बताया. जिससे आर शिवा की बातों में आकर पीड़ित ने भी फर्नीचर का ऑर्डर दे दिया. पीड़ित व्यापारी ने आरोपी के अलग-अलग खातों में 7 लाख 83 हजार 341 रुपए जमा कराये.

पढ़ें-नैनीताल के तीन युवाओं ने शुरू की 15 हजार km की साइकिल यात्रा, लिम्का बुक में दर्ज कराएंगे नाम

जिसके बाद भी उसे समान डिस्पैच होने की सूचना नहीं. उसने कई बार आर शिवा से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उसने फोन नहीं उठाया. कुछ दिन बाद उसकी वेबसाइट भी बंद आने लगी. जब पीड़ित व्यापारी ने छानबीन की तो पता चला कि बेंगलुरु में आर शिवा द्वारा दिए गए पते पर एक छोटी सी फर्नीचर की दुकान है. जहां दो-तीन लोग सोफे पर कपड़ा चढ़ाने का काम करते हैं.

पढ़ें-मौसम का हाल: कई इलाकों में बारिश, उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी संभव

कैंट थाना प्रभारी नदीम अतहर ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर आइडिया वुड 7 कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details